नोवाक जोकोविक ने इस बात में निकाले हैं पिछले 6 महीने, कहा...

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 14 जनवरी 2018, 12:56 PM (IST)

मेलबोर्न। पिछले साल आधे समय कोर्ट से दूर रहने वाले विश्व के पूर्व नंबर-1 सर्बिया के टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविक ने पिछले छह महीने अपनी नई सर्विस तकनीक पर काम करने में निकाले हैं। जोकोविक कोहनी में चोट के कारण 2017 में अधिकतर समय कोर्ट से दूर रहे थे।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने जोकोविक के हवाले से लिखा है, यह मेरे खेल का हिस्सा है जिस पर मुझे ध्यान देना होगा। इसकी वजह कोहनी में चोट है। उन्होंने कहा, हालांकि यह पूरी तरह से अलग नहीं है। फिर भी थोड़े से बदलाव बड़ी भूमिका निभा सकते हैं।

छह बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने वाले जोकोविक इस समय टेनिस के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी आंद्रे आगासी और एंडी रोडिक के मार्गदर्शन में अभ्यास कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 3-4 चीजें हैं जो मैंने बदली हैं। उन्होंने कहा, सर्विस में सुधार और बदलाव से मैं ज्यादा प्रभावी हुआ हूं और इसमें मेरी कम ऊर्जा खत्म हो रही है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जोकोविक को लेकर अभी भी सवाल यही हैं कि क्या वे अपनी पुरानी फॉर्म में वापसी कर सकेंगे? उन्होंने माना कि चोट अभी तक पूरी तरह से ठीक नहीं हुई है और उन्हें अभी भी दर्द होता है। उन्होंने कहा, अगर यह 100 फीसदी भी सही हो जाए तो भी छह महीने बाद प्रतियोगिता में वापसी करना आसान नहीं होता। आपको नहीं पता होता कि आप किस तरह से प्रतिक्रिया दोगे। जोकोविक को इस साल के पहले ग्रैंडस्लैम ऑस्ट्रेलियन ओपन में 14वीं सीड मिली है।

ये भी पढ़ें - वीवीएस लक्ष्मण ने चुनी अपनी ड्रीम टीम, दो भारतीय शामिल