टैंकर का वॉल्व निकलने से बिखर गया सरसों का तेल, लोग भर ले गए

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 13 जनवरी 2018, 10:53 PM (IST)

जयपुर। राजधानी जयपुर में 14 नंबर पुलिया के पास शनिवार को टैंकर में भरा सरसों का तेल सड़क पर बिखर गया। टैंकर अजमेर से दिल्ली की ओर जा रहा था। तेल टैंकर का वॉल्व लीकेज होने की वजह निकला। खास बात ये है कि सड़क पर बिखरे तेल को आसपास के लोग बर्तनों में भर ले गए।

जानकारी के अनुसार टैंकर चालक विनोद अग्रवाल ने बताया कि वह टैंकर में चित्तौड़गढ़ से 35 हजार लीटर सरसों का तेल लेकर अलीगढ़ ले जा रहा था। 14 नंबर पुलिया के पास टैंकर का वॉल्व अचानक लीकेज हो गया। पीछे चल रहे एक ट्रक चालक ने लीकेज के बारे में बताया। इस पर उसने टैंकर रोका और वॉल्व टाइट करने लगा तो वॉल्व टाइट नहीं हुआ और वॉल्व निकलकर दूर जा गिरा। इससे हजारों लीटर तेल सड़क पर बिखर गया। तेल गिरने सूचना लगते ही आसपास के ढाबे व घरों से लोग आ गए और बिखरे हुए तेल को भर ले गए।

इस दौरान खास बात यह रही कि चालस ने तुरंत समझदारी दिखाते हुए टैंकर को साडड में खड़ा कर दया और प्लास्टिक से वॉल्व को टाइट किया, अगर टैंकर हाईवे के बीच में होता और सड़क पर तेल बिखरता तो वाहन फिसलने से बड़ा हादसा हो सकता था।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जैसे ही तेल टैंकर का वॉल्व लीकेज होने की आसपास के लोगों व ढाबे वालों को सूचना मिली तो लोग बर्तन लेकर टैंकर के पास दौड़ पड़े और सड़क पर बिखरे तेल को समेटने लग गए।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे