योगी ने गोरखपुर में रैन बसेरों का जायजा लिया

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 13 जनवरी 2018, 8:59 PM (IST)

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार की रात जनपद गोरखपुर के रेलवे स्टेशन, रोडवेज बस स्टैंड और पैडलेगंज स्थित रैन बसेरों का औचक निरीक्षण कर वहां पर लोगों को मुहैया कराई जा रही सुविधाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने लोगों को आश्वस्त किया कि भीषण ठंड से राहत के लिए प्रदेश सरकार ने हर संभव कदम उठाए हैं। रैन बसेरों, कम्बल तथा अलावों की व्यवस्था की गई है। इस संबंध में जिलाधिकारियों को पूर्व में ही निर्देश दिए जा चुके हैं। यह भी निर्देशित किया गया है कि जहां स्थायी रैन बसेरे नहीं हैं, वहां पर अस्थायी रैन बसेरे बनाए जाएं।

उन्होंने कहा कि कम्बल और अलाव की समुचित व्यवस्था की जाए। किसी भी प्रकार की शिथिलता या लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार गरीब एवं आम जन को ठंड से राहत दिलाने के लिए हर सम्भव प्रयास कर रही है। पूरे प्रदेश में कम्बल वितरित किए गए हैं। अलाव की भी समुचित व्यवस्था की गई है। अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि रात में निकलकर इन व्यवस्थाओं का निरीक्षण करें।

आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे