एक और छात्रा ने की आत्महत्या, शिक्षा नगरी कोटा में एक हफ्ते में दूसरी घटना

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 13 जनवरी 2018, 6:03 PM (IST)

कोटा। शिक्षानगरी के नाम से विख्यास कोटा को ऐसा क्या अभिशाप लग गया है कि आए दिन छात्र-छात्राओं के आत्महत्या के मामले सामने आ रहे हैं। यह सिलसिला लगातार जारी है। साल के पहले ही माह में अब तक तीन छात्रों ने आत्महत्या कर ली। इनमें दो मामले एक ही सप्ताह में सामने आ चुके हैं। हाल ही हरियाणा निवासी नीरज ने हॉस्टल के कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली थी। वहीं शनिवार को एक ओर कोचिंग छात्रा ने मौत को गले लगा लिया। ये दोनों छात्राएं एलन कोचिंग संस्थान से जुड़ी थीं।

जानकारी के मुताबिक छत्तीसगढ़ निवासी कोचिंग छात्रा निहारिका ने शनिवार को आत्महत्या कर ली। वह कोटा में एलन कोचिंग संस्थान से मेडिकल की तैयारी कर रही थी। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पंखे से नीचे उतरवाया और कमरे की तलाशी ली।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पुलिस ने बताया कि छात्रा निहारिका कोटा के जवाहर नगर इलाके में महालक्ष्मी हॉस्टल में रह रही थी। वह पांच माह पहले ही कोटा में मेडिकल की तैयारी के लिए आई थी। शनिवार सुबह हॉस्टल की छात्राओं से निहारिका की मुलाकात हुई थी। इसके बाद वह कमरे में चली गई। वहीं जब छात्रा को दोपहर के खाने के लिए बुलाया गया तो उसके कमरे से कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद कमरे की खिड़की से देखा तो वह पंखे पर लटकी हुई दिखी। इसके बाद हॉस्टल संचालक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को मोर्चेरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी। उनके कोटा पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - यहां पेड़ों की रक्षा को 363 लोगों ने दिया था बलिदान


आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - ...और टोटके से दूर हो गया जानवरों का रोग!


आगे तस्वीरों में देखें...


ये भी पढ़ें - यहां महाभारत के भीम आज भी करते हैं शहर की रक्षा



ये भी पढ़ें - यहां मुस्लिम है देवी मां का पुजारी, मां की अप्रसन्नता पर पानी हो जाता है लाल