बाजार में बिक रही हैं 5 से 30 रुपए तक की पतंगें, चाइनीज मांझे का बहिष्कार

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 13 जनवरी 2018, 3:08 PM (IST)

कोटा। हाईकोर्ट द्वारा चाइनीज मांझें पर रोक लगने के बाद भले ही बच्चों में निराशा देखी जा सकती है। लेकिन उसके बाद भी बच्चों में पतंगबाजी को लेकर क्रेज बरकरार है। बच्चों के इस क्रेज को देखते हुए एक बार फिर शहर के बाजार पतंगों-चकरियाें से भर चुके हैं।





ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

हर तरफ बच्चे पतंगों की खरीदारी करते नजर आ रहे हैं। बच्चों को लुभाने के लिए दुकानों पर आकर्षक पतंगें बिक रही हैं। सबसे ज्यादा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, बेटी बचाओ बेटी पढाओ, डोरेमोन, छोटा भीम छपी पतंगें बिक रही हैं। ये पतंगें बच्चों को काफी पसंद आ रही हैं। हालांकि महंगाई के इस दौर में पतंगें भले ही महंगी हो गई हो, लेकिन उसके बाद भी बच्चे अपने परिजनों के साथ बाजार में खरिदारी करते नजर आ रहे हैं।


ये भी पढ़ें - हजारों साल और एक करोड़ साल पहले के मानसून तंत्र पर जारी है रिसर्च, जाने यहां

दुकानदारों का कहना है कि इस बार पहले के मुकाबले पतंगों की बिक्री कम हो रही है। लेकिन उसके बाद भी बच्चे पतंगों और मांझा खरीद रहे हैं। वहीं बच्चो ने भी इस बार चाइनीज मांझे का बहिष्कार कर दिया है। बच्चों का कहना है कि चाइनीज मांझे से पक्षियों को नुकसान होता है साथ ही जनहानि भी होती है। ऐसे में चाइनीज मांझे का बहिष्कार कर समाज को नया संदेश दिया है।

ये भी पढ़ें - यहां महाभारत के भीम आज भी करते हैं शहर की रक्षा


ये भी पढ़ें - माता का चमत्कार: आपस में लड पडे थे पाक सैनिक....