एक हिट फिल्म देने के लिए तरस रहे हैं अब इमरान खान

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 13 जनवरी 2018, 1:20 PM (IST)

बॉलीवुड में चॉकलेटी हीरो के नाम से फेमस इमरान खान को भला कौन नहीं जानता। वो एक भारतीय-अमेरिकन फिल्म अभिनेता है। फिल्मी परिवार से होने के बावजूद इमरान पर्सनल लाइफ में बेहद शरमीला है। इमरान को अपने फिल्मी करियर की साख बचाने के लिए अभी भी एक हिट फिल्म की दरकार है। इमरान खान का जन्म 13 जनवरी 1963 को मैडिसन, विस्कॉन्सिन यूएस में हुआ था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इमरान के पिता का नाम अनिल पाल हैं, जो पेशे से सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं। उनकी मां का नाम नुजत खान है, जो साइकोलॉजिस्ट हैं। मेहज डेढ साल की उम्र ही इमरान के माता-पिता का अलगाव हो गया था, जिस वजह से इमरान अपने पिता का सरनेम लगाने के वजाए अपनी मां का सरनेम चुना है। इमरान बॉलीवुड के परफेक्शनिस्ट आमिर खान के भांजे हैं।

ये भी पढ़ें - B. Special: राजकपूर की अवाज बन गए थे सुरों के उस्ताद मुकेश

इमरान की पढाई-लिखाई मुंबई के बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से हुई उसके बाद इमरान अपनी आगे की पढाई के लिए बोर्डिग स्च्होल उटी चले गए।

ये भी पढ़ें - इन छह नामों से जानी जाती थी बॉलीवुड की ट्रेजडी क्वीन मीना कुमारी

आपको बता दें कि आठ साल के लंबे अफेयर के बाद इमरान ने अवंतिका मलिक के साथ 10 जनवरी 2011 को शादी के पवित्र बंधने में बंधे। इमरान और अवंतिका की एक प्यार सी बेटी भी है। जिसका नाम इमारा मालिक खान।

ये भी पढ़ें - संजीदा अभिनेता संजीव कुमार ने नहीं की शादी लेकिन कई बार हुआ प्रेम

इमरान अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत फिल्म जो जीता वही सिकंदर1992 से की थी। इस फिल्म में इमराने अपने मामा यानी के आमिर खान के बचपन का किरदार निभाया था। फिर वो 6 साल के बाद इमरान फिर फिल्म कयामत से कयामत 1998 में नजर आये थे।

ये भी पढ़ें - सोनाक्षी के लिए ऋतिक ने कही बड़ी बात, हैरान रह गए सब

इमरान खान के फिल्म करियर के बारे जाने तो उनहोंने आई हेट लव स्टोरी 2010, देली बेली 2011 और मेरे ब्रदर की दुल्हन 2011 जैसी सफल फिल्मों में काम किया है। इमरान ने फिल्मों के अलावा कई फिल्मों में गानों में अपनी आवाज दी है जिसमें शामिल है मटरूकी बिजली का मंदोला, फिल्म के गीत जिसे गुलजार ने लिखा है में अपनी आवाज भी दी है।


ये भी पढ़ें - इसलिए आनन फानन में शादी करने का फैसला लिया अभिनेत्री रिया सेन ने