हादसों का शनिवार: लील गया 23 लोगों की जान, जानें:कहां कैसे घटीं घटनाएं

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 13 जनवरी 2018, 11:47 AM (IST)

नई दिल्ली। शनिवार का दिन काला दिन साबित हुआ। हादसों के शनिवार ने 23 लोगों को लील लिया। महज 12 घंटों में देश के 5 राज्यों क्रमश: कर्नाटक, महाराष्ट्र, आंध्रप्रदेश, राजस्थान और गुजरात में हुए सडक़ और आग हादसों में 23 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, इन हादसों में करीब दो दर्जन लोग घायल हो गए।

आईये नजर डालें.... किस हादसे में कितने लोगों की गई जान

कर्नाटक: तालाब में गिरी बस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कर्नाटक में हासन के करेकेरे के पास सडक़ किनारे स्थित तालाब में कर्नाटक राज्य परिवहन (केएसआरटीसी) की बस गिरने से 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं, कई लोग घायल हो गए। केएसआरटीसी अधिकारियों ने कहा कि हादसा शनिवार तडक़े साढ़े तीन बजे के करीब हुआ, जिसमें गाड़ी अनियंत्रित होने के बाद तालाब में गिर गई। इसमें बस ड्राइवर शिवप्पा चेलावड़ी और कंडक्टर लक्ष्मणा समेत 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि तीन गंभीर रूप से घायल लोगों ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। केएसआरटीसी की वॉल्वो बस बेंगलुरु से धर्मस्थल जा रही थी जिसमें कुल 43 यात्री सवार थे। बस बेंगलुरु से रात पौने बारह बजे के करीब चली थी।

महाराष्ट्र में भीषण सडक़ हादसा

ये भी पढ़ें - सावधान हो जायें अब भ्रस्ट अफसर

महाराष्ट्र के सांगली जिले में देर रात एक सडक़ दुर्घटना में पांच पहलवानों और एक चालक की मौत हो गई। दुर्घटना देर रात एक बजे के आसपास उस समय घटित हुई जब पहलवानों को ले जा रही एसयूवी की भिडंत गन्ना लदे एक ट्रैक्टर से हो गई। दुर्घटना में पहलवानों सहित अन्य पांच घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। पहलवान क्रांति कुश्ती संकुल संस्थान के हैं।

हैदराबाद में तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई

ये भी पढ़ें - जानिए कहां रहते थे अंतिम हिंदू सम्राट विक्रमादित्या, क्या है नाम..

हैदराबाद के नगर के जुबली हिल्स में शनिवार सुबह तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई। इस सडक दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को नजदीकी अस्पाल में भर्ती करवाया है। जहां तीनों की हालत चिंताजनक बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेज रफ्तार से जा रही कार चालक के संतुलन खो जाने डिवायडर से जा टकरायी। इस दुर्घटना में कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गयी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है। मृतक व्यक्ति के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

जयपुर में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

ये भी पढ़ें - इस मंदिर में सोने से गर्भवती हो जाती है महिलाएं!

राजस्थान की राजधानी जयपुर में रसोई गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दादा सहित चार बच्चे शामिल है। हादसा शनिवार तडक़े चार बजे विद्यानगर के सेक्टर 9 इलाके में हुआ। जब सिलेंडर में धमाके के बाद आग लगी उस समय परिवार के सभी लोग सो रहे थे। इसी बीच आग ने पूरे घर को घेर लिया और बचने का मौका तक नहीं मिला। इस हादसे में दादा सहित चार पोते-पोतियों की मौत हो गई है। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल ने करीब 3 घंटे में आग पर काबू पाया। पुलिस के मुताबिक यह हादसा संजीव गर्ग के मकान में हुआ। संजीव गर्ग अपनी पत्नी के साथ घर से बाहर गए हुए थे। घर में दादा पोती समेत करीब आधा दर्जन लोग निवास कर रहे थे। अचानक घर में जबरदस्त विस्फोट हुआ। देखते ही देखते मकान मे भीषण आग लग गई। इस घटना में महेंद्र गर्ग, अर्पिता, अपूर्वा, अनिमेष और सौम्या समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

गुजरात में तीन बच्चियों की मौत

ये भी पढ़ें - गजब का टैलेंट, पैरों से पत्थर तराश बना देते हैं मूर्तियां

गुजरात के राजकोट के उपलेटा में कथा शिविर में आग लगने से 3 बच्चियों की मौत हो गई। वहीं, 15 अन्य बच्चे झुलस गए, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। यहां उपलेटा के प्रासंला में राष्ट्र कथा शिविर का आयोजन किया गया था जो 6 जनवरी से 13 जनवरी तक चलना था, लेकिन इस दौरान देर रात यह हादसा हो गया। आयोजित किए गए इस कथा शिविर में तकरीबन 15 हजार बच्चियों ने हिस्सा लिया था। इस आयोजन के दौरान अचानक पंडाल में आग लग गई जिसमें जलकर 3 बच्चियों की मौत हो गई और करीब 15 बच्चियां घायल हैं।

ये भी पढ़ें - फलों से मिठाईयां बनाने के गुर सीख रहीं महिलाए्ं