राजस्थान और गुजरात में आग से भीषण हादसे, 8 लोगों की मौत, 15 घायल

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 13 जनवरी 2018, 09:11 AM (IST)

जयपुर/राजकोट। राजस्थान के जयपुर और गुजरात के राजकोट में आग लगने के कारण भीषण हादसे हो गए। राजस्थान के जयपुर में गैस सिलेंडर फटने के बाद लगी भीषण आग में 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं, गुजरात के राजकोट में कथा शिविर के दौरान लगी आग में तीन बच्चियों की मौत हो गई है। इन हादसे के बाद लोग सदमे में है। वहीं, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

जयपुर में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत

राजस्थान की राजधानी जयपुर में रसोई गैस सिलिंडर फटने से एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। मरने वालों में दादा सहित चार बच्चे शामिल है। हादसा शुक्रवार तडक़े चार बजे विद्यानगर के सेक्टर 9 इलाके में हुआ। जब सिलेंडर में धमाके के बाद आग लगी उस समय परिवार के सभी लोग सो रहे थे। इसी बीच आग ने पूरे घर को घेर लिया और बचने का मौका तक नहीं मिला। इस हादसे में दादा सहित चार पोते-पोतियों की मौत हो गई है। कड़ी मशक्कत के बाद दमकल ने करीब 3 घंटे में आग पर काबू पाया। सीविल डिफेंस की मदद से पुलिस ने शवों को बाहर निकाला और मोर्चरी में रखवाया।

पुलिस के मुताबिक यह हादसा संजीव गर्ग के मकान में हुआ। संजीव गर्ग अपनी पत्नी के साथ घर से बाहर गए हुए थे। घर में दादा पोती समेत करीब आधा दर्जन लोग निवास कर रहे थे। अचानक घर में जबरदस्त विस्फोट हुआ। देखते ही देखते मकान मे भीषण आग लग गई। इस घटना में महेंद्र गर्ग, अर्पिता, अपूर्वा, अनिमेष और सौम्या समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।

गुजरात में तीन बच्चियों की मौत

इधर, गुजरात के राजकोट के उपलेटा में कथा शिविर में आग लगने से 3 बच्चियों की मौत हो गई। वहीं, 15 अन्य बच्चे झुलस गए, जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। यहां उपलेटा के प्रासंला में राष्ट्र कथा शिविर का आयोजन किया गया था जो 6 जनवरी से 13 जनवरी तक चलना था, लेकिन इस दौरान देर रात यह हादसा हो गया। आयोजित किए गए इस कथा शिविर में तकरीबन 15 हजार बच्चियों ने हिस्सा लिया था। इस आयोजन के दौरान अचानक पंडाल में आग लग गई जिसमें जलकर 3 बच्चियों की मौत हो गई और करीब 15 बच्चियां घायल हैं।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आपको बता दें कि दो दिन पहले ही इस शिविर में केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने भी हिस्सा लिया था और शुक्रवार को टीवी सीरियल शक्तिमान से जाने जाने वाले मुकेश खन्ना भी मौजूद रहे थे। लेकिन शुक्रवार शाम को यहां अचानक आग लग गई जिसके चलते यहां भगदड़ मच गई, यहां मौजूद बाकी बच्चियां तो बाहर सुरक्षित निकल आईं लेकिन 3 बच्चियां इस दौरान जल गईं जिनकी मौत हो गई।

ये भी पढ़ें - इस पत्थर से दही जमाते हैं गांव के लोग