प्रदेश के अंग्रेजी माध्यम के सरकारी स्कूलों में स्टाफ की भर्ती होगी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 12 जनवरी 2018, 11:02 PM (IST)

चंडीगढ़। हरियाणा के सरकारी स्कूलों से ही अंग्रेजी माध्यम के मॉडल संस्कृति स्कूलों में स्टॉफ की भर्ती की जाएगी। इसके लिए इच्छुक अध्यापकों से 25 जनवरी 2018 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं।
एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि राज्य के सरकारी स्कूलों में नियमित तौर पर सेवारत जो अध्यापक, जिनमें प्रिंसिपल/पीजीटी/पीआरटी/टीजीटी शामिल हैं, अंग्रेजी माध्यम के मॉडल संस्कृति स्कूलों में कार्य करना चाहते हैं वे विभाग की ईमेल आईडी modelschooldsehry@gmail.com पर मौजूद निर्धारित प्रोफार्मा में 25 जनवरी 2018 तक ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित कर सकते हैं। इसके लिए आवेदक में हिंदी,संस्कृत और पंजाबी भाषा को छोडक़र अन्य सभी विषयों को अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाने की क्षमता होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि ये मॉडल संस्कृति स्कूल प्रथम कक्षा से लेकर 12वीं कक्षा तक होंगे। उन्होंने बताया कि मेवात कैडर के अध्यापक केवल राजकीय मॉडल संस्कृति सीनियर सैकेंडरी स्कूल सरोली में ही आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे