शिप्रा पथ मर्डर मामला, पुलिस ने हिरासत में लिए दो संदिग्ध, अवैध संबंध को लेकर हुई हत्या !

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 12 जनवरी 2018, 8:39 PM (IST)

जयपुर। अपराधियों से भय मुक्त रहने और सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा लिए हुए जयपुर पुलिस की कार्यप्रणाली अब सवालों के घेरे में हैं। लगता है पुलिस अब शहर को अपराधियों के भरोसे छोड़कर आराम से चैन की नींद सो रही है।

अपराधी खुलेआम बेधड़क होकर अपनी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं और पुलिसकर्मी अपनी जिम्मेदारी निभाने की बजाय थाने में बेखबर होकर चैन की नींद लेकर सिर्फ डयूटी ही करती नजर आ रही हैं। यह हम नहीं कह रहे हैं बल्कि मानसरोवर के शिप्रापथ थाना इलाके में हुई एक युवक की सनसनीखेज हत्या के बाद शव जलाने की वारदात कह रही है। वो भी पुलिस थाने से महज 500 मीटर की दूरी पर।

एक युवक की सिर पर डंडे से वार कर हत्या कर देना और थाने के सामने पहचान छिपाने के लिए शव को आग देने की इस घटना ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर एक बड़ा सवालिया निशान लगाया है।
हालांकि हत्या के बाद पुलिस ने मामले में दो संदिग्ध लोगों को भी अपनी हिरासत में लिया है। दोनों से हुई पूछताछ में सामने आया है कि रसोई में खाना बनाते समय कमल का राजू से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। इस विवाद के बाद राजू ने फोन कर कमल को बुलाया।

पुलिस के मुताबिक पश्चिम बंगाल के रहने वाले कमल रॉय की हत्या राजू नाम के युवक ने की। पुलिस आरोपी राजू को पकड़ने के लिए आगरा तक पहुंच गई है। पुलिस ने यहां पर दबिश भी दी। लेकिन उसका पता नहीं चल पाया है। आरोपी की धरपकड़ के प्रयास जारी हैं। बताया जा रहा है कि राजू ने पूरी प्लानिंग के साथ इस वारदात को अंजाम दिया है। राजू भी पश्चिम बंगाल का ही रहने वाला है। आरोपी हॉस्टल में ही काम करता था। बताया जा रहा है कि हत्या के पीछे का कारण अवैध संबंध रहा है।

आपको बता दें कि गुरुवार को सुबह शिप्रापथ थाने के सामने खाली पड़े मैदान में एक युवक का शव जली अवस्था में मिला। मृतक का सिर व मुंह फोड़ा हुआ था। बाद में मृतक की पहचान कमल रॉय के रूप में हुई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे