कॅरियर-डे पर हुई विचार गोष्ठी व प्रतियोगिताएं

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 12 जनवरी 2018, 8:26 PM (IST)

बारां। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय किशनगंज में कॅरियर-डे के अवसर पर विचार गोष्ठी व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। विद्यालय के खेल प्रभारी सुनील शर्मा ने युवाओं को अनुशासन के साथ सही दिशा में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

विद्यालय के व्याख्याता बाबूलाल सोनी, सतीश चौहान, अकील अहमद, हरलाल मीणा ने बालकों को कॅरियर बनाने के गुर सिखाए तथा स्वामी विवेकानंदजी के जीवन चरित्र से शिक्षा लेने की सीख दी। उन्होंने कहा कि कला, विज्ञान, वाणिज्य और कंप्यूटर के क्षेत्र में रोजगार के विभिन्न स्कोप हैं, आवश्यकता है हमें लगन के साथ उस दिशा में आगे बढ़ने की। विद्यालय के संस्था प्रधान हेमराज नागर, विद्यालय की ज्योति मीणा, अभिषेक खींची ने ने भी विचार रखे। इसके पूर्व विद्यालय स्टाफ के सदस्यों व बालकों ने विद्यालय में स्थित स्वामी विवेकानंदजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे