विधानसभा मार्च के दूसरे सप्ताह में और इस बार लंबा होगा- राणा केपी सिंह

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 12 जनवरी 2018, 3:57 PM (IST)

होशियारपुर।पंजाब का बजट सेशन मार्च के दूसरे सप्ताह में होगा और इस बार यह सेशन का समय लंबा रहेगा। यह शब्द गढ़शंकर आने पर पंजाब विधानसभा के स्पीकर राणाा के पी सिंह ने कहे। गुरूवार को स्पीकर राणा केपी सिंह, काग्रेस के महासचिव व पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी, विधायक अंगद सिंह व विधायक दर्शन लाल मंगूपुर के साथ होशियारपुर में विधायक शाम सुंदर अरोड़ा की पत्नी के निधन पर अफसोस प्रकट कर वापिस लौटते समय यहां रूके थे।


उन्होंने कहा कि इस बार सेशन का समय लंबा होने से सभी विधायकों को लोग मसले उठाने का समय मिलेगा और लोगों के मसले विधानसभा में आने से उन पर सरकार द्वारा काम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि विधानसभा में सभी पार्टियों व उनके विधायकों को पाजिटिव बहस करनी चाहिए और शांत माहौल में विधानसभा का काम होगा तो उसके प्रदेश व जनता के लिए भी अच्छा होगा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने हमेशा लोग पक्षी फैसले किए है और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किसानों की कर्ज माफ करने की शुरूआत कर एक बड़ी राहत दी है। इस समय उनके साथ कांग्रेस के महासचिव व पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी, विधायक अंगद सिंह व विधायक दर्शन लाल मंगूपुर, रोहित चोपड़ा, नंबरदार परमजीत सिंह आदि मौजूद थे।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे