‘स्वामी विवेकानंद ने देश में जगाई आध्यात्मिक चेतना’

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 12 जनवरी 2018, 3:47 PM (IST)

धर्मशाला। ज्वालामुखी में विद्यार्थी परिषद देहरा की ओर से स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर एवं स्वामीजी का वर्तमान पीढ़ी को संदेश विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। संगोष्ठी में मुख्य वक्ता विश्व हिन्दू परिषद के जिला संयोजक डॉक्टर राजीव कुंडू ने कहा कि स्वामी विवेकानंद हर देशवासी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने कहा कि विवेकानंद केंद्र स्वामी विवेकानंद के सिद्धांतों को आमजन तक ले जाने में सराहनीय भूमिका अदा कर रहे हैं। विवेकानंद युग पुरुष थे और उन्होंने समाज में एक नई ऊर्जा पैदा की।

कार्यक्रम में विशेष अतिथि नाथ संप्रदाय के प्रमुख हनुमान नाथ ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने देश में आध्यात्मिक चेतना को जगाया। कार्यक्रम के अध्यक्ष एवं विभाग सह प्रमुख किशन शर्मा ने बताया कि युवा पीढ़ी को स्वामी विवेकानंद के विचारों से अवगत कराने के मकसद सें ही इस संगोष्ठी का आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थी परिषद हर साल ज्वालामुखी में इसका आयोजन करती रही है। कार्यक्रम में सुधीर पांडे, दीपक शर्मा व अमित कुमार और देश राज भारती ने भी अपने विचार रखे। इससे पहले रक्तदान शिविर में बड़ी तादाद में युवाओं ने रक्तदान किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे