सीनियर डीसीएम की कार चोरी का आरोपी गिरफ्तार, दो कार की बरामद

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 12 जनवरी 2018, 1:17 PM (IST)

कोटा। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय से तीन दिन पहले दिन-दहाडे़ रेलवे के एक अधिकारी की सरकारी कार चोरी होने के मामले में आरपीएफ थाना पुलिस को बडी कामयाबी मिली है। आरपीएफ पुलिस ने कार चोरी करने वाले एक चोर को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी से दो कारों को बरामद किया है। जिनमें से एक कार को चोर ने 2016 में इसी कार्यालय के बाहर से चुराई थी।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आरपीएफ पोस्ट प्रभारी निरिक्षक मनीष शर्मा ने बताया कि 8 जनवरी को दिन में एक चोर ने  वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विजय प्रकाश की कार को चोरी कर ली थी। हालांकि ये पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई थी जिसके बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी।

यह भी पढ़े : यहां पकौडे और चटनी के नाम रामायण के किरदारों पर


वहीं पुलिस ने आरोपी राजेन्द्र मीणा को बूंदी जिले से गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान पुलिस ने अधिकारी की चोरी की गई कार को भी आरोपी के पास से बरामद कर लिया। वहीं पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने 2016 में भी रेलवे कॉलोनी इलाके से भी एक अधिकारी की कार चोरी की थी, जिसको भी पुलिस ने बरामद कर लिया है।

यह भी पढ़े : राजस्थान के इस पुल पर पैदल जाओगे तो पकड लेगी पुलिस!