भूकंप के तेज झटकों से थर्राया म्यांमार

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 12 जनवरी 2018, 08:57 AM (IST)

यांगून। म्यामांर के बागो क्षेत्र में शुक्रवार तडक़े रिक्टर पैमाने पर 6.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र बागो क्षेत्र के फ्यू शहर से पश्चिम-दक्षिणपश्चिम में 27.3 किलोमीटर की दूरी पर दर्ज किया गया।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने म्यांमार भूकंप समिति के हवाले से बताया कि भूकंप के कुछ ही मिनटों बाद 5.3 तीव्रता के भूकंप के दो झटके महसूस किए गए।

यांगून, तोंगू, फ्यू, पाइ और नेपीथा सहित कई देशभर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। हालांकि, अभी तक भूकंप से किसी तरह के जान एवं माल की हानि नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे