पुतिन ने की किम जोंन की जमकर तारीफ, बताया समझदार और परिपक्व नेता

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 12 जनवरी 2018, 08:30 AM (IST)

नई दिल्ली। अमेरिका और उत्तर कोरिया में तनातनी के बीच रूस के राष्ट्रपति ब्लामिदिर पुतिन ने तानाशाह किम जोंग उन की तारीफ में कसीदें पढ रहे है। पुतिन ने किम जोंन को समझदार और परिपक्व राजनेता बताया है। आपको बता दें कि परमाणु हथियारों को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और किम के बीच जुबानी जंग जारी है।

पुतिन ने गुरुवार को किम की तारीफ करते हुए कहा, उत्तर कोरिया के किम जोंग उन ने अपने परमाणु और मिसाइल प्रोग्राम के जरिए पश्चिम के खिलाफ राउंड जीत लिया है। हालांकि रूस ने संयुक्त राष्ट्र में नॉर्थ कोरिया के परमाणु कार्यक्रम के खिलाफ लगे अतंररराष्ट्रीय प्रतिबंधों के पक्ष में वोट किया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पुतिन ने कहा कि किम खास रणनीति के तहत काम कर रहे हैं और उनकी मिसाइल क्षमताओं की पहुंच पूरी दुनिया तक है जो कि 13 हजार किलोमीटर तक ग्लोब पर किसी भी जगह को निशाना बनाने में सक्षम हैं। पुतिन ने ये बयान एक टीवी चैनल पर बातचीत के दौरान दिया है।
रूसी राष्ट्रपति ने एक बार फिर दोहराते हुए कहा कि नॉर्थ कोरिया के साथ बातचीत जारी रहेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अब किम हालात को शांत रखना चाहते हैं। परमाणु कार्यक्रम को लेकर प्रायद्वीप में लंबे तनाव के बीच नॉर्थ कोरिया और साउथ कोरिया ने मंगलवार को बैठक भी की थी।

ये भी पढ़ें - श्मशान में सजी महफिल, बार-बालाओं ने लगाए ठुमके