लोकसभा उपचुनाव-2018 : चित्रकूट स्टेडियम एवं इंदिरा गांधी पंचायतीराज संस्थान का अधिग्रहण

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 11 जनवरी 2018, 11:47 PM (IST)

जयपुर। जयपुर जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ने अजमेर लोकसभा उपचुनाव 2018 के तहत विधानसभा दूदू के मतदान संबंधी कार्यों के लिए चित्रकूट स्टेडियम, वैशाली नगर एवं इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान, जयपुर के अधिग्रहण के आदेश जारी किए हैं।

अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रथम) डॉ. मोहनलाल यादव ने बताया कि चित्रकूट स्टेडियम, वैशाली नगर, जयपुर के भवन एवं परिसर में उपलब्ध फर्नीचर, आधारभूत सुविधाओं एवं कार्मिकों सहित 15 जनवरी से 31 जनवरी तक अधिग्रहण के आदेश जारी किए हैं। इस कार्य के लिए सहायक कलेक्टर एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट, आमेर कुन्तल विश्नोई को अधिकृत करते हुए प्रभारी अधिकारी नियुक्त किया है। चित्रकूट स्टेडियम से दूदू विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए ईवीएम की तैयारी एवं वितरण कार्य, मतदान दलों का प्रशिक्षण एवं रवानगी से संबंधित कार्य संपादित किए जाएंगे।

इसी प्रकार इंदिरा गांधी पंचायती राज संस्थान, जयपुर के ऑडिटोरियम, कमरा संख्या 201 मय फर्नीचर एवं उपलब्ध आवश्यक सुविधाएं और कार्मिकों सहित 17 जनवरी से 24 जनवरी तक अधिग्रहण के आदेश जारी किए गए हैं। इस कार्य के लिए उपखण्ड अधिकारी, कोटपूतली सुरेश चौधरी को अधिकृत करते हुए प्रभारी अधिकारी लगाया गया है।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे