सबसे तेज सूर्य नमस्कार करके योगाचार्य रामरस दर्ज करवाएंगे अपना रिकॉर्ड

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 11 जनवरी 2018, 10:12 PM (IST)

टोंक। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और बाबा रामदेव की वजह से पूरे विश्व में योग को पहचान मिली, लेकिन अब टोंक जिले की निवाई तहसील के गांव बड़ागांव निवासी एक लाल योग के क्षेत्र में न केवल टोंक, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन करने की तैयारी में हैं।

योगाचार्य रामरस बड़ागांव सबसे तेज सूर्य नमस्कार करने का रिकॉर्ड अपने नाम करके गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपनी उपस्थिति दर्ज करवाएंगे। योगाचार्य रामरस बड़ागांव द्वारा 10 फरवरी, 2018 को जीवनी इंटरनेशनल स्कूल चिड़ावा जिला झुंझुनूं के ग्राउंड में सबसे तेज 100 सूर्य नमस्कार कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाएगा।

राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दत्तवास में गुरुवार को दो दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य सहस्रपाल ने बताया कि विद्यालय मे योगाचार्य रामरस बड़ागांव ने दो दिवसीय योग प्राणायाम ध्यान शिविर का आयोजन किया। योगाचार्य रामरस ने विद्यार्थियों और शाला स्टाफ के सदस्यों को योगिक क्रियाओं एवं स्वास्थ्य चेतना संबंधी जीवन जीने के तरीके एवं सद्मार्ग पर चलने का आह्वान किया और रोज योग करने की सलाह दी। योग शिविर में विद्यालय के बच्चों सहित पूर्व सरपंच सावरिया सोनी, भाजयुमो महामंत्री विनोद सांखला बड़ागांव, हेड कांस्टेबल सुरेश चौधरी एवं विद्यालय से प्रधानाचार्य सहस्रपाल सिंह, शिक्षक सूरश्याम मीना, सांवरमल जाट, भरतलाल मीना, मोहन लाल, सुरेश चंद, गुलाब चंद मीना, रामलखन मीना, सीताराम शर्मा, घनश्याम शर्मा, राममनोहर शर्मा, चंद्रशेखर गौतम, संग्राम लाल, सुमन यादव, सुनीता, मंजू वर्मा, चंद्रकला गुप्ता आदि मौजूद थे।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे