कलक्टर ने ली बैठक, अशांति फैलाने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, सहयोग का वादा किया

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 11 जनवरी 2018, 9:50 PM (IST)

बूंदी। शांति समिति की बैठक शुक्रवार को जिला कलक्टर शिवांगी स्वर्णकार की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू, अतिरिक्त जिला कलक्टर नरेश कुमार मालव, अतिरिक्त जिला कलक्टर (सीलिंग) ममता तिवाडी, उपखण्ड अधिकारी बूंदी दिवांशु शर्मा, नगर परिषद सभापति महावीर मोदी, शहर काजी अब्दुल शकूर कादरी, पूर्व जिला प्रमुख राकेश बोयत, महेश जिंदल, एडवोकेट नरूद्दीन, नवेद केसर, सहित जिला एवं पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में शांति समिति सदस्यों ने जिले में शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रतिबद्धता जताई। सभी ने इस बात पर जोर दिया कि किसी पर भी जबरन प्रतिष्ठान बंद करवाने को लेकर दबाव नहीं बनाया जाये। जो लोग अपने प्रतिष्ठान खोलना चाहें उन्हें कोई परेशानी नहीं आए। जिला प्रशासन से सदस्यों ने आग्रह किया कि सुरक्षा व्यवस्था के लिए माकूल इंतजाम किए जाये।

जिला कलक्टर शिवांगी स्वर्णकार एवं पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू सहित सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने शांति समिति सदस्यों से अपील की कि सभी सदस्य शांति के दूत की भूमिका को बेहतर तरीके से निभाएं। सभी अधिकारियों के साथ समन्वय से शांति एवं सद्भभाव बनाए रखने में जिला व पुलिस प्रशासन का पूर्ण सहयोग करें। धारा 144 के प्रावधानों की पालना भी सुनिश्चित कराई जाए। उन्होंने कहा कि जहां भी अंशाति का वातावरण नजर आए तो उसकी सूचना से तत्काल जिला एवं पुलिस प्रशासन को दी जाये। जिला पुलिस अधीक्षक ने कहा कि सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। अंशाति का माहौल बनाने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी तथा धारा 144 की पालना सुनिश्चित कराई जाएगी।

जिला कलक्टर ने बताया कि संपूर्ण जिले में अतिरिक्त जिला कलक्टर, उपखण्ड अधिकारियों एवं तहसीलदारों के अलावा 29 अधिकारियों को विधि विभाग जयपुर से विशेषतौर पर कार्यपालक मजिस्ट्रेट की शक्तियां प्रदान करते हुए विभिन्न क्षेत्रों में शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा 16 क्षेत्रों में विभिन्न विभागीय अधिकारियों को भी नियुक्त किया गया है।

कार्यपालक मजिस्ट्रेट को दिए निर्देश


जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट ने जिले में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए नियुक्त कार्यपालक मजिस्टेªटगण की बैठक भी ली। इसमें निर्देश दिए गए कि सभी कार्यपालक मजिस्टेªट पुलिस अधिकारियों के साथ समन्वय रखते हुए अपने अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था की पूर्ण पालना सुनिश्चित कराएं। किसी भी अवांछित गतिविधि की सूचना तुरंत प्रभाव से जिला मजिस्ट्रेट को दें। बैठक में मण्डल वन अधिकारी डाॅ. कविता सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दशरथ सिंह, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुदर्शन सिंह तोमर पुलिस उपअधीक्षक समदर सिंह, उपनिदेशक (कृषि) सुनील कुमार चैधरी, एस.एल.जांगिड़ एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे