एसीबी की टीम ने भरतपुर में महिला बाल विकास विभाग आफिस में जांच की

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 11 जनवरी 2018, 8:20 PM (IST)

भरतपुर। राजस्थान राज्य अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सरजीत सिंह के नेतृत्व में गुरूवार को सेवर स्थित महिला एवं बाल विकास अधिकारी कार्यालय में प्रदेश मुख्यालय से आए फर्नीचर की नाप तौल एवं वनज सहित रैण्डम आधार पर जांच कार्यवाही की गई। एसीबी टीम के पंहुचते ही कार्यालय में हडकम्प मच गया।
एसीबी के एएसपी सरजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि आईसीडीएस के मुख्यालय से आए फर्नीचर में गडबडी एवं शिकायते है जिसकी जांच सीडीपीओ कार्यालय सेवर में टीम ने की। इस टीम ने जांच के लिए पाॅलेटेक्निक काॅलेज एवं आईटीआई काॅलेज के प्रोफेसर एवं अभियन्तओं को भी साथ में लिया। बताया गया कि कार्यालय में टेबल अलमारी एवं कुर्सी तीनों 42-42 की संख्या में
आई है। जिनका वजन भी कम है इनका रेण्डम आधार पर भौतिक सत्यापन करने पर अलमारी में 10 किलो एवं कुर्सी एवं टेबलों में भी वजन 2 किलो तक कम पाया गया है। उन्होने बताया कि इस मामले की जांच रिपोट तैयार कर प्रदेश मुख्यालय भिजवाई जायेगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे