आग के बाद ईपी का रोज मैरिज गार्डन सील, जांच के आदेश

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 11 जनवरी 2018, 7:49 PM (IST)

जयपुर। महापौर डॉ. अशोक लाहोटी और आयुक्त रवि जैन ने गुरुवार को जवाहर सर्किल स्थित रोज गार्डन विवाह स्थल को सीज करने के आदेश दिए। साथ ही इस तरह की दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए अधिकारियों को नगर निगम के स्तर पर कठोर कार्यवाही के निम्न निर्देश जारी किए हैं--आग लगने वाले परिसर को तुरंत सीज किया जाए-आग लगने वाले परिसर में पर्याप्त संख्या में अग्निशमन से संबंधित सुरक्षा उपकरण थे या नहीं। क्या वे चालू स्थिति में थे।-परिसर में किया गया निर्माण भवन निर्माण उपविधियों एवं नेशनल बिल्डिंग कोड के अनुरूप था या नहीं।-विवाह स्थल पर आने-जाने वालों के लिए उचित पार्किंग व्यवस्था, प्रवेश व निकास के अलग-अलग मार्ग हं या नहीं।-परिसर के स्वामित्व दस्तावेज एवं निगम से आवश्यक अनापत्ति जैसे- फायर अनापत्ति, मैरिज गार्डन रजिस्ट्रेशन, लाइसेंस आदि प्राप्त किए गए थे या नहीं।महापौर ने उपरोक्त सभी बिंदुओं के आधार पर जांचकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।
महापौर ने पूरे मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की है। इसमें अतिरिक्त आयुक्त समिति अध्यक्ष होंगे। उपायुक्त फायर सदस्य सचिव होंगे। उपायुक्त आयोजना, अतिरिक्त मुख्य नगर नियोजक, मुख्य अग्निशमन अधिकारी और अधिशाषी अभियंता (मुख्यालय) सदस्य होंगे। यह समिति विभिन्न बिंदुओं की जांच करके सात दिन में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।गौरतलब है कि मुंबई हादसे के बाद 29 दिसंबर को खासखबर डाट काम ने इस बारे में खबर प्रकाशित कर इस तरह के हादसे के बारे में चेता दिया था।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे