बंद के दौरान कानून व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेट तैनात किए

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 11 जनवरी 2018, 7:37 PM (IST)

कोटा। संभाग में विश्व हिन्दू परिषद एवं बजरंग दल द्वारा हाडौती क्षेत्र को दोपहर 1 बजे तक प्रस्तावित बंद के दौरान जिले में कानून व शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस अधिकारियों के साथ 7 प्रशासनिक अधिकारियों को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।

जिला मजिस्ट्रेट के आदेशानुसार क्षेत्र के संबंधित पुलिस उप अधीक्षक कार्यपालक मजिस्ट्रेट से सम्पर्क में रह कर अपने क्षेत्र में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे। कार्यपालक मजिस्टेªट द्वारा प्रमुख घाटनाओं की जानकारी व्यक्तिगत रूप से अद्योहस्ताक्षरकर्ता तथा कोटा शहर हेतु अतिरिक्त जिला मजिस्टेªट शहर को तथा ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित अतिरिक्त जिला मजिस्टेªट प्रशासन को दी जाए। जिले के समस्त उपखण्ड मजिस्टेªेट अपने-अपने क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखना सुनिश्चित करेंगे। समीक्षा बैठक 15 को

जिले में मौसमी बीमारी, विद्युत, सड़क, पेयजल विभागों की समीक्षा बैठक सोमवार 15 जनवरी को प्रातः 10 बजे कलेक्ट्रेट के टैगोर हॉल में जिला कलक्टर रोहित गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित की जायेगी। जिसमें गत बैठक में लिये गये निर्णयों की प्रगति रिपोर्ट के साथ जिला अधिकारियों को आवश्यक रूप से बैठक में उपस्थित होने के निर्देश प्रदान किये गये है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे