T20 टूर्नामेंट : कर्नाटक ने हैदराबाद को हराया, नायर-बिन्नी चमके

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 11 जनवरी 2018, 6:37 PM (IST)

विशाखापट्टनम। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी (टी20 टूर्नामेंट) में गुरुवार को रोमांचक मुकाबला देखने को मिला। यहां खेले गए साउथ जोन के मैच में कर्नाटक ने हैदराबाद को दो रन से मात दी। कर्नाटक की जीत के हीरो करुण नायर व स्टुअर्ट बिन्नी रहे।

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए कर्नाटक ने निर्धारित 20 ओवर में पांच विकेट पर 205 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया। टीम इंडिया के लिए तिहरा शतक उड़ा चुके नायर ने सर्वाधिक 77 रन बनाए। बतौर ओपनर उतरे नायर ने 42 गेंदों पर 10 चौके व एक छक्का जड़ा। कृष्णप्पा गौथम ने भी अर्धशतक जमाया।

गौथम ने 31 गेंदों पर तीन चौकों व तीन छक्कों के सहारे 57 रन जुटाए। कप्तान आर विनय कुमार ने नाबाद 15, देशपांडे ने नाबाद 12, मनीष पांडे ने 11 और मयंक अग्रवाल ने 10 रन का योगदान दिया। एम. रवि किरण ने दो और मोहम्मद सिराज व एम. हसन ने 1-1 विकेट लिया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जवाब में हैदराबादी टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 203 रन बनाने के बावजूद मंजिल से तीन रन दूर रह गई। ओपनर अक्षत रेड्डी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 29 गेंदों पर तीन चौकों व सात छक्कों की मदद से 70 रन बनाए। दूसरे ओपनर तन्मय अग्रवाल ने 28 और बावनका संदीप ने 34 रन की पारी खेली। बिन्नी ने चार ओवर में 29 रन पर तीन विकेट लिए। विनय, श्रीनाथ अरविंद व गौथम को 1-1 सफलता मिली।

ये भी पढ़ें - भारत के खिलाफ इस मामले में नं.1 बल्लेबाज हैं जॉर्ज बेली, ये हैं टॉप...