पंंजाब सीएम ने गडकरी से NH-344 ए को माता गुजरी मार्ग घोषित करने की मांग उठाई

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 11 जनवरी 2018, 4:55 PM (IST)

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा फतेहगढ़ साहिब में की घोषणा के बाद उन्होंने केन्द्रीय नागरिक उड्डयन, सडक़ीय यातायात तथा मार्गों संबंधी मंत्री नितिन गडकरी को पत्र लिखकर राष्ट्रीय राजमार्ग - 344ए का नाम बदलकर ‘माता गुजरी मार्ग’ रखने की मांग की है।

मुख्यमंत्री ने गत् माह फतेहगढ़ साहिब में बताया था कि पटियाला से पनियाली (रोपड़-फगवाड़ा पर स्थिति) वाया सरहिंद-फतेहगढ़ साहिब-बस्सी पठाना-मोरिंडा तक नए राष्ट्रीय राजमार्ग का नाम ‘माता गुजरी मार्ग’ रखने संबंधी प्रस्ताव भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को पहले ही सौंपा जा चुका है।

नितिन गडकरी को लिखे पत्र में मुख्यमंत्री ने केन्द्रीय मंत्री को जानकारी दी की इस मार्ग संबंधी संभावित रिपोर्ट और विस्तृत प्रोजैक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) प्रक्रिया अधीन है जो शीघ्र ही मंत्रालय को सौंपा दी जाएगी।

उल्लेखनीय है कि ऐतिहासिक कस्बे सरहिंद, फतेहगढ़ साहिब और चमकौर साहिब इसी मार्ग पर स्थिति हैं जहां दशम पिता गुरू गोबिंद सिंह जी के चार साहिबजादों ने बेमिसाल शहादत दी थी। गुरू साहिब जी के माता गुजरी जी जो छोटे साहिबजादों बाबा ज़ोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह जी के साथ थे, ने भी फतेहगढ़ साहिब में अपने प्राण त्याग दिए थे। माता गुजरी जी सिख इतिहास की बेमिसाल मूरत हैं जिनको बहादुरी और महान कुर्बानी के लिए याद किया जाता है।

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने केन्द्रीय मंत्री द्वारा राष्ट्रीय राजमार्ग 344-ए को गांव पनियाली से वाया बेला-चमकौर साहिब-मोरिंडा-सरहिंद तक पटियाला से जोडऩे के लिए सैद्धांतिक तौर पर किए ऐलान के लिए उनका धन्यवाद किया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे