‘तेनाली रामा’ के तमिल संस्करण का प्रसारण अगले सप्ताह से

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 11 जनवरी 2018, 3:08 PM (IST)

चेन्नई। हिंदी टेलीविजन शो ‘तेनाली रामा’ के तमिल संस्करण का प्रसारण 16 जनवरी से शुरू हो रहा है। ‘तेनाली रामा’ के मूल संस्करण का प्रसारण पिछले साल सब टीवी पर शुरू हुआ था और इसके तमिल में डब संस्करण का प्रसारण जी तमिल और जी तमिल एचडी पर होगा। इसमें तेनाली रामा की भूमिका में कृष्णा भारद्वाज, तथाचार्य की भूमिका में पंकज बेरी और सम्राट कृष्णदेवराय की भूमिका में मानव गोहिल हैं।

चैनल की ओर से एक बयान में कहा गया, ‘‘हम दुनियाभर के हमारे तमिल दर्शकों के लिए नया और इनोवेटिव कंटेंट पेश करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमें विश्वास है कि हास्य व व्यंग्य से भरपूर तेनाली रामा की कहानी सभी सीमाओं से परे सभी आयु वर्ग के लोगों का मनोरंजन करेगी।’’

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

शो में राजा कृष्णदेवराय के दरबार के अष्टदिग्गजों में से एक दिग्गज कवि तेनालीरामा की कहानी को दिखाया गया है। वह अपनी बुद्धिमानी व चतुराई से मुश्किल हालात और समस्याओं से निपटते थे, जिससे राज्य भर में उनकी लोकप्रियता फैल गई।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - पहली बार.., प्रियंका ने लिया सलमान से पंगा, जानिए पूरी कहानी