विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या के साथ की फोटो शेयर, लिखा...

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 11 जनवरी 2018, 2:37 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम को केपटाउन की धरती रास नहीं आई। उसे मेजबान दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैच की सीरीज के पहले टेस्ट के चौथे दिन ही 72 रन से शिकस्त दे दी। अब दूसरा टेस्ट 13 जनवरी से सेंचुरियन में खेला जाएगा।

टीम इंडिया इसे जीतकर बराबरी हासिल करना चाहेगी। टेस्ट से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपने ट्विटर अकाउंट पर हरफनमौला हार्दिक पंड्या के साथ एक फोटो शेयर किया है। कोहली ने लिखा कि जोहानसबर्ग पहुंच गए हैं। वाकई क्या शहर हैं! अगले टेस्ट के लिए तैयार हैं और इसको लेकर बेहद उत्साहित हैं।

उल्लेखनीय है कि केपटाउन में हार्दिक भारत के एकमात्र बल्लेबाज थे जो 50 का आंकड़ा पार कर पाए। हार्दिक ने पहली पारी में 93 रन बना भारत को 209 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। दूसरी ओर, कोहली उस मुकाबले को जरा भी याद नहीं करना चाहेंगे। अनुष्का शर्मा के साथ शादी के बाद पहला मैच खेल रहे कोहली ने पहली पारी में 5 और दूसरी में 28 रन बनाए थे।

इस बात पर रबाडा से शिकायत की गर्लफ्रेंड ने

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

दक्षिण अफ्रीका के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने केपटाउन में भारत के खिलाफ पहले टेस्ट में पांच विकेट निकाले। मैच के दूसरे दिन रबाडा ने जब 93 रन बनाने वाले हार्दिक का विकेट लिया तो कप्तान फाफ डु प्लेसिस उनके पास आए और उनके माथे को देर तक चूमा। सोशल मीडिया पर यह फोटो काफी वायरल हुआ।

इसे प्लेसिस ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया, तो खुद रबाडा ने इस फोटो पर कमेंट किया। प्लेसिस ने लिखा, विश्व के नंबर-1 टेस्ट गेंदबाज बनने पर आपको यह मिला है। शाबाश! रबाडा, आप यह डिजर्व करते हो चैंपियन। लेकिन इसके बाद रबाडा ने इस फोटो पर कमेंट किया- मेरी गर्लफ्रेंड इस पर शिकायत कर रही है।

ये भी पढ़ें - रोहित इस मामले में इन्हें पछाड़ आए पहले स्थान पर, देखें टॉप...