सड़क दुर्घटना में 2 की मौत,आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 11 जनवरी 2018, 2:05 PM (IST)

बांदा | उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बुधवार देर शाम एक निजी बस से कुचल कर दो चचेरे भाइयों की मौत हो गई। इस हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने शव सड़क पर रखकर लगभग तीन घंटे तक जाम लगाए रखा।

नरैनी कोतवाली के निरीक्षक पंकज पांड़ेय ने गुरुवार को बताया, "बुधवार देर शाम गुढ़ाकला गांव का राजबहादुर (25) अपने चचेरे भाई राजकुमार (22) के साथ बसराही-शंकरपुर के बस स्टॉप पर खड़ा था। नरैनी से कालिंजर जा रही एक तेज रफ्तार बस ने दोनों को कुचल दिया, जिससे घटनास्थल पर ही दोनों की मौत हो गई।"

दुर्घटना के बाद चालक बस लेकर भाग खड़ा हुआ और बरछा चौकी के पास बस खड़ी कर फरार हो गया।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने दोनों शव सड़क पर रखकर रास्ता जाम कर दिया था, जो तीन घंटे बाद खुल पाया।

कोतवाल ने बताया कि दोनों युवकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। कालिंजर पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है और चालक की तलाश की जा रही है।

आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे