स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत एसडीएम ने एटीएम को किया सीज

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 11 जनवरी 2018, 1:09 PM (IST)

करौली। स्वच्छ भारत मिशन अभियान के तहत उप जिला कलेक्टर शेरसिंह लुहाड़िया ने गुरुवार को हिण्डौन शहर का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया।

इस दौरान पंजाब नेशनल बैंक के एक एटीएम के बाहर गंदगी पाए जाने पर एसडीएम ने नाराजगी जताई और ATM को सील कर दिया। कार्रवाई के दौरान नगर परिषद आयुक्त दीपक चौहान सहित परिषद का सफाई दस्ता भी मौजूद था।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

एसडीएम ने बताया कि भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्वच्छ भारत मिशन के तहत हिण्डौन सिटी को साफ और स्वच्छ बनाने के प्रयास किए जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान हिण्डौन के स्टेशन रोड पर पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम के बाहर गंदगी पड़ी मिली। ATM पर कोई सुरक्षा गार्ड भी नहीं था।

जिस पर ATM को सील कर दिया। उन्होंने शहर के लोगों से अपील कि है कि वो अपने घरो व दुकानों के बाहर कूड़ा कचरा ना फेंकें। गंदगी को डस्टबिन अथवा नगर परिषद के ऑटो टीपर वाहन में ही डालें।


ये भी पढ़ें - ...और टोटके से दूर हो गया जानवरों का रोग!

ज्ञात रहे कि हिण्डौन शहर को स्वच्छ शहरों की श्रेणी में शामिल करने के लिए 13 जनवरी को नगर परिषद और उपखंड प्रशासन द्वारा विभिन्न सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थाओं के सहयोग से हजारों लोगों को साथ लेकर हिण्डौन शहर के विभिन्न भागों में वृहद स्तर पर सफाई अभियान चलाया जाएगा। जिसके लिए तैयारियां जोरों पर चल रही है।

ये भी पढ़ें - सैंकड़ों सालों से सीना ताने खड़ा है सोनार