शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को उपलब्ध करायाजा रहा है राशन

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 10 जनवरी 2018, 11:52 PM (IST)

पंचकूला। जिले में राशनकार्ड धारकों की सुविधा के लिए 147 उचित मूल्य की दुकानें कार्यरत हैं, जिनमें 60 शहरी क्षेत्र व 87 ग्रामीण क्षेत्र में हैं। डिपूओं के माध्यम से सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत राशन उपलब्ध करवाया जा रहा है।

उपायुक्त गौरी पाराशर जोशी ने बताया कि जिले में सभी राशन डिपू धारकों द्वारा पात्र लाभार्थियों को आधार प्रमाणित बिक्री यंत्र मशीनों द्वारा राशन वितरित किया जा रहा है। कुछ पात्र लाभार्थियों को ऑनलाइन आधार कार्ड का डबल इंद्राज होने के कारण उनकी आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई को राज्य सरकार द्वारा रोक दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिले में 121582 राशन कार्ड हैं, जिनमें एपीएल राशन कार्ड 73296, सीबीपीएल 4500, एसबीपीएल 4388, ओपीएचएच 37013 व एएवाई के 2385 राशन कार्ड शामिल हैं। उन्होंने बताया कि पीएचएच व बीपीएल राशन कार्ड धारकों को पांच किलो गेहूं प्रति व्यक्ति दो रुपए प्रति किलोग्राम की दर से तथा एएवाई राशनकार्ड धारकों को 35 किलो गेहूं प्रति कार्ड दो रुपए प्रति किलो की दर से उपलब्ध करवाए गए।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे