कैशलेस मेडिक्लेम बीमा आवेदन 22 तक, मेडिकल डायरी का होगा नवीनीकरण

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 10 जनवरी 2018, 9:32 PM (IST)

कोटा। राज्य सरकार की बजट घोषणाओं की क्रियान्विति के तहत सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय से अधिस्वीकृत पत्रकारों को कैशलेस मेडिक्लेम बीमा कराने के लिए 22 जनवरी तक आवेदन करने का अवसर प्रदान किया गया है।

उप निदेशक जनसम्पर्क हरिओम गुर्जर ने बताया कि जो अधिस्वीकृत पत्रकार पूर्व में कैशलेस मेडिक्लेम बीमा का आवेदन करने से वंचित रहे गए थे, वे 22 जनवरी तक निर्धारित आवेदन पत्र मय दस्तावेजों के तीन प्रतियों में कार्यालय में जमा करा सकते हैं, ताकि आवेदनों को सूचना एवं जनसम्पर्क निदेशालय जयपुर भेजा किया जा सके।

ये लगेंगे दस्तावेज
उप निदेशक ने बताया कि 21 वर्ष से कम आयु के दो बच्चे मेडिक्लेम बीमा पॉलिसी के पात्र होंगे। अधिस्वीकृत पत्रकार की आय 5 हजार रुपए प्रतिमाह से कम हो तथा संबंधित पत्रकार पर आश्रित हों, मेडिक्लेम बीमा पॉलिसी के पात्र होगे। अधिस्वीकृत पत्रकार द्वारा आश्रितों की जन्मतिथि संबंधी प्रमाण पत्र आवेदन के साथ संलग्न करना होगा। पत्रकार को वर्तमान/स्थायी पते संबंधी फोटो आईडी प्रस्तुत करनी होगी, स्वयं एवं आश्रितों का वार्षिक आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। आवेदन के साथ सभी की आईडी प्रुफ के साथ-साथ अधिस्वीकरण कार्ड की प्रति भी लगानी होगी। ये सभी दस्तावेज आवेदन पत्र के साथ तीन प्रतियों में कार्यालय में जमा कराने होंगे। ऐसे अधिस्वीकृत पत्रकार जिनके माता-पिता की मासिक आय दो हजार रुपए से कम हो तथा संबंधित पत्रकार पर आश्रित हों, वे भी इस सुविधा के लिए पात्र होंगे।

मेडिकल डायरी का नवीनीकरण शुरू
सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग द्वारा अधिस्वीकृत पत्रकारों को जारी मेडिकल डायरी में वैधता अवधि 31 दिसंबर 2017 को समाप्त हो गई है। जिन पत्रकारों ने अभी तक मेडिकल डायरी का वर्ष 2018 के लिए नवीनीकरण नहीं करवाया है, वे अपने अधिस्वीकरण कार्ड की छायाप्रति के साथ मेडिकल डायरी कार्यालय समय में लाकर नवीनीकरण की अवधि बढ़वा सकते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे