सिख दंगों से जुड़ी बड़ी खबर, दंगों से जुड़े 186 केसों की फिर से होगी जांच

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 10 जनवरी 2018, 3:44 PM (IST)

नई दिल्ली। वर्ष 1984 में सिख दंगों के बाद पूरा देश दहल उठा था। दंगों को लेकर लम्बे समय से सियासत होती रही और इसके पीड़ित न्याय के लिए इंतजार करते रहे। लेकिन अब जाकर दंगा पीड़ितों को थोड़ी आस बंधी है। देश की शीर्ष अदालत ने सिख दंगों से जुड़े 186 केसों की जांच फिर से शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

जिन केसों को सुप्रीम कोर्ट ने फिर से जांच करने निर्देश दिए हैं उन्हें एसआईटी ने बंद कर दिया था। कोर्ट ने इन मामलों में संदिग्धता को देखते हुए फिर से जांच के आदेश दिए हैं।

दंगा पीड़ितों ने सुप्रीम कोर्ट में एसआईटी की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाते हुए फिर से जांच कराने की गुजारिश की थी। कोर्ट ने मांग को जायज मानते हुए फिर से जांच के निर्देश दिए हैं। इन 186 केसों की जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड जज की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय कमेटी करेगी।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे