भारत की और चिंता बढ़ा सकती है अफ्रीकी कोच गिब्सन की यह बात

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 10 जनवरी 2018, 1:30 PM (IST)

केपटाउन। दक्षिण अफ्रीका ने भारत के खिलाफ यहां तीन मैच की टेस्ट सीरीज का बेहतरीन अंदाज में आगाज किया। एक दिन का खेल बरसात से धुल जाने के बावजूद मेजबान टीम टेस्ट चौथे दिन ही 72 रन से जीत गई। उसे जीत दिलाने में तेज गेंदबाजों की चौकड़ी वर्नोन फिलेंडर, मोर्न मोर्केल, कागिसो रबाडा व डेल स्टेन ने अहम भूमिका निभाई। फिलेंडर को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

सीरीज के अगले दो टेस्ट में भी टीम इंडिया के बल्लेबाजों के सामने तेज गेंदबाजों से पार पाने की चुनौती रहेगी। हालांकि स्टेन के चोटिल होकर बाहर होने से भारत को जरूर कुछ राहत मिल सकती है। इस बीच, दक्षिण अफ्रीका के कोच ओटिस गिब्सन ने कहा कि वे चार तेज गेंदबाजों के साथ खेलने की रणनीति जारी रखना चाहेंगे।

गिब्सन ने कहा कि हम अपने हर घरेलू मैच में चार तेज गेंदबाजों के साथ उतरना चाहेंगे क्योंकि वे इन परिस्थितियों का लाभ उठाना जानते हैं। उन्हें खिलाने से टीम का संतुलन नहीं बिगडऩे वाला और ये गेंदबाज अपना काम करते रहेंगे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

गिब्सन ने कहा, मैं तेज गेंदबाजों की मानसिकता वाला कोच हूं और मेरी प्राथमिकता यह रहती है कि चार तेज गेंदबाजों के साथ टीम का संतुलन किस तरह बनाया जाए। हम परिस्थितियों के अनुसार अपने चार तेज गेंदबाजों का चयन करेंगे। इन गर्मियों में तो हम इसी रणनीति को अपनाते हुए आगे बढ़ेंगे। उल्लेखनीय है कि 13 जनवरी से सेंचुरियन में होने वाले दूसरे टेस्ट में डुएन ओलिवियर, लुंगी नजीडी, क्रिस मौरिस या एंडिले फेहलुकवायो में से कोई एक स्टेन की जगह लेगा।

ये भी पढ़ें - कोहली ने किया एक ही टेस्ट में 0 और शतक का कमाल, ये हैं पिछले 5...