ICC टेस्ट रैंकिंग : इन्हें पछाड़ नं.1 गेंदबाज बने कागिसो रबाडा

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 09 जनवरी 2018, 5:15 PM (IST)

दुबई। दक्षिण अफ्रीका के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को एक अंक से पछाड़ते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की टेस्ट गेंदबाजों की रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। भारत के खिलाफ केपटाउन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली जीत में रबाडा ने अहम भूमिका निभाई थी और इसी कारण वे शीर्ष स्थान पर कब्जा जमा पाए हैं।

रबाडा ने दक्षिण अफ्रीका के लिए भारतीय टीम की पहली पारी में 34 रनों पर तीन विकेट और दूसरी पारी में 41 रनों पर दो विकेट हासिल किए। इस प्रदर्शन के आधार पर रबाडा ने पांच अंक हासिल किए और एंडरसन के 887 अंकों की उपलब्धि को 888 अंक से पछाड़ते हुए टेस्ट गेंदबाजों की सूची में पहले स्थान पर काबिज हो गए। एंडरसन को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में 4-0 से मिली हार की कीमत चुकानी पड़ी है और इस कारण वे फिसलकर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

रबाडा ने कहा कि टेस्ट गेंदबाजों में पहला स्थान हासिल करना खास बात है। यह एक सुखदायक अहसास है। जब आप खेल की शुरुआत करते हैं, तो एक सपना यह भी होता है। क्रिकेट एक टीम का खेल है और मैं मेरी टीम से मिले समर्थन के लिए शुक्रगुजार हूं। भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में नौ विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बनने वाले वर्नोन फिलेंडर ने 12 स्थानों की छलांग लगाते हुए छठा स्थान हासिल किया है।

ये भी पढ़ें - वीवीएस लक्ष्मण ने चुनी अपनी ड्रीम टीम, दो भारतीय शामिल