केपटाउन टेस्ट : टीम इंडिया का ऐसे रहा तीसरा न्यूनतम स्कोर, देखें टॉप...

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 09 जनवरी 2018, 4:57 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत को बल्लेबाजों के पोचे प्रदर्शन के चलते केपटाउन में शर्मसार होना पड़ा। गेंदबाजों के दम पर जीत के लिए मजबूत आधार मिलने के बावजूद टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैच की सीरीज का पहला टेस्ट 72 रन से गंवा दिया।

भारत को जीत के लिए सिर्फ 208 रन बनाने थे, लेकिन टीम 42.4 ओवर में 135 रन पर ही ढेर हो गई। रविचंद्रन अश्विन ने सर्वाधिक 37 रन बनाए। कप्तान विराट कोहली ने 28, शिखर धवन ने 16, मुरली विजय व भुवनेश्वर कुमार ने 13-13* और रोहित शर्मा ने 10 रन का योगदान दिया।

चेतेश्वर पुजारा 4, विकेटकीपर रिद्धिमान साहा 8, हार्दिक पांड्या 1, मोहम्मद शमी 4 और जसप्रीत बुमराह 0 रन पर आउट हुए। यह भारत का ऑल आउट होने की स्थिति में दक्षिण अफ्रीकी धरती पर टेस्ट में तीसरा न्यूनतम स्कोर है।

अब हम नजर डालेंगे दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट में ऑल आउट होने पर टीम इंडिया के 5 और न्यूनतम स्कोर पर :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1

टेस्ट कब से शुरू : 26 दिसंबर 1996
कहां : डरबन
भारत का स्कोर : 34.1 ओवर में 66 रन
टॉप स्कोरर : राहुल द्रविड़ (नाबाद 27 रन)
नतीजा : दक्षिण अफ्रीका 328 रन से जीता


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

2

टेस्ट कब से शुरू : 26 दिसंबर 1996
कहां : डरबन
भारत का स्कोर : 39.1 ओवर में 100 रन
टॉप स्कोरर : सौरव गांगुली (16 रन)
नतीजा : दक्षिण अफ्रीका 328 रन से जीता


ये भी पढ़ें - कोहली ने किया एक ही टेस्ट में 0 और शतक का कमाल, ये हैं पिछले 5...

3

टेस्ट कब से शुरू : 16 दिसंबर 2010
कहां : सेंचुरियन
भारत का स्कोर : 38.4 ओवर में 136 रन
टॉप स्कोरर : सचिन तेंदुलकर (36 रन)
नतीजा : दक्षिण अफ्रीका पारी और 25 रन से जीता


ये भी पढ़ें - ईडन गार्डंस में अब तक लगे हैं 13 शतक, रोहित नं.1, ये हैं पिछले 5

4

टेस्ट कब से शुरू : 2 जनवरी 1997
कहां : केपटाउन
भारत का स्कोर : 66.2 ओवर में 144 रन
टॉप स्कोरर : वीवीएस लक्ष्मण (नाबाद 35 रन)
नतीजा : दक्षिण अफ्रीका 282 रन से जीता


ये भी पढ़ें - ईडन गार्डंस में अब तक लगे हैं 13 शतक, रोहित नं.1, ये हैं पिछले 5

5

टेस्ट कब से शुरू : 2 जनवरी 2007
कहां : केपटाउन
भारत का स्कोर : 64 ओवर में 169 रन
टॉप स्कोरर : राहुल द्रविड़ (47 रन)
नतीजा : दक्षिण अफ्रीका 5 विकेट से जीता

ये भी पढ़ें - ईडन गार्डंस में अब तक लगे हैं 13 शतक, रोहित नं.1, ये हैं पिछले 5