राज्यपाल के आरोप जम्मू एवं कश्मीर सरकार की विफलता का सबूत : उमर

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 09 जनवरी 2018, 4:12 PM (IST)

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने मंगलवार को राज्य की महबूबा मुफ्ती और बीजेपी गठबंधन सरकार पर 'सभी मोर्चो पर विफल' रहने का आरोप लगाया। अब्दुल्ला ने कहा, "राज्यपाल द्वारा गठबंधन सरकार की खुली आलोचना सरकार के सभी मोर्चे पर विफल रहने का सबूत है।"
नेशनल कांफ्रेंस नेता ने राज्यपाल एन.एन. वोहरा द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत मुफ्ती मुहम्मद सईद की याद में हुए कार्यक्रम के दौरान राज्य की समस्याओं पर दिए बयान के संदर्भ में यह टिप्पणी की है।
वोहरा ने कहा था, "राज्य कई तरह की समस्याओं का सामना कर रहा है। कुछ हमारे खुद के द्वारा पैदा की गई हैं और कुछ दूसरों के द्वारा पैदा की गई समस्या हैं।" उन्होंने जम्मू एवं कश्मीर सरकार को प्रदर्शन सुधारने की नसीहत भी दी थी।
फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि राज्यपाल का बयान पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी)-भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) गठबंधन सरकार के सभी मोर्चे पर विफल रहने का 'दोषारोपण' करता है।
उन्होंने कहा, "जब से पीडीपी-भाजपा सरकार ने सत्ता संभाली है, राज्य में स्थिति लगातार बिगड़ी है। सरकार का राज्य में विकास करने का वादा कहीं भी अमल में आता नहीं दिखता।"

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे