शातिर ठग ने एटीएम कार्ड बदलकर निकाले 3.37 लाख रुपए

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 08 जनवरी 2018, 8:59 PM (IST)

जयपुर। प्रदेश में ठगी के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक बार फिर एक ठग ने मदद के बहाने एक युवक का एटीएम कार्ड बदलकर तीन दिन में 3.37 लाख रुपए अकाउंट से निकाल लिए। मामला मानसरोवर थाना इलाके का है।

पुलिस के मुताबिक कल्याणपुरा मुहाना के रहने वाले शिवप्रसाद कुमावत तीस दिसंबर को किरण पथ पर एसबीआई एटीएम से रूपये निकलवाने आए थे। जब एटीएम से रुपए नहीं निकले तो यहां मौजूद शातिर ठग ने झांसा देते हुए उसका एटीएम कार्ड बदल लिया। बांतो में फंसाकर आरोपी ने कार्ड का पासवर्ड भी पूछ लिया।

इसके बाद पीडित घर आया। लेकिन अगले दिन 30 दिसम्बर से 1 जनवरी को उसके अकाउंट से 3.37 लाख रुपए निकल गए। पीडित को इसका पता मोबाइल पर आए मैसेज से चला। बाद में पीडित ने थाने जाकर मामला दर्ज कराया।

फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल का मामला की जांच में जुट गई है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे