रिद्धिमान साहा ने की इन 2 दिग्गजों की बराबरी, अब इन 2 से ही पीछे

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 08 जनवरी 2018, 5:10 PM (IST)

नई दिल्ली। भारत ने सोमवार को केपटाउन में कमाल का प्रदर्शन करते हुए तीन मैच की सीरीज के पहले टेस्ट के चौथे दिन मेजबान दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 130 रन पर ही ढेर कर दी। इस पारी में भारतीय गेंदबाजों के साथ विकेटकीपर रिद्धिमान साहा का जलवा भी देखने को मिला। साहा ने कमाल की फुर्ती दिखाते हुए 5 कैच लपके। वे पहली पारी में भी 5 कैच करने में सफल रहे थे।

इस तरह साहा के खाते में विकेट के पीछे 10 कैच रहे। इसके साथ ही साहा एक टेस्ट में बतौर विकेटकीपर सर्वाधिक कैच लेने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गए। साहा के इस मैच से पहले 31 टेस्ट में 65 कैच व 10 स्टंप थे। 33 वर्षीय साहा के नाम 1156 रन भी हैं। साथ ही वे 9 वनडे भी खेल चुके हैं।

अब हम नजर डालेंगे एक टेस्ट में विकेटकीपर के रूप में सर्वाधिक कैच लेने वाले 5 और क्रिकेटर्स के प्रदर्शन पर :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जैक रसैल (इंग्लैंड)

टेस्ट कब से शुरू : 30 नवंबर 1995
कहां : जोहानसबर्ग
विरुद्ध : दक्षिण अफ्रीका
कैच : 11
नतीजा : ड्रा


ये भी पढ़ें - मोईन अली के खाते में ऐसे जुड़ा दूसरा सबसे तेज शतक, ये हैं...

एबी डिविलियर्स (दक्षिण अफ्रीका)

टेस्ट कब से शुरू : 1 फरवरी 2013
कहां : जोहानसबर्ग
विरुद्ध : पाकिस्तान
कैच : 11
नतीजा : दक्षिण अफ्रीका 211 रन से जीता


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

बॉब टेलर (इंग्लैंड)

टेस्ट कब से शुरू : 15 फरवरी 1980
कहां : मुंबई
विरुद्ध : भारत
कैच : 10
नतीजा : इंग्लैंड 10 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - सिर्फ कंगारू क्रिकेटर वाटसन ने किया है यह कमाल, ये हैं टॉप...

एडम गिलक्रिस्ट (ऑस्ट्रेलिया)

टेस्ट कब से शुरू : 31 मार्च 2000
कहां : हेमिल्टन
विरुद्ध : न्यूजीलैंड
कैच : 10
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 6 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - अब यह दिग्गज भी हुआ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के खेल का मुरीद

डेविड मरे (वेस्टइंडीज)

टेस्ट कब से शुरू : 26 दिसंबर 1981
कहां : मेलबोर्न
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
कैच : 9
नतीजा : ऑस्ट्रेलिया 58 रन से जीता

नोट : 17 और मौकों पर विकेटकीपर ने एक टेस्ट में 9 कैच लिए हैं।

ये भी पढ़ें - अब यह दिग्गज भी हुआ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के खेल का मुरीद