इस अनचाहे रिकॉर्ड में पहले स्थान पर आए एलेस्टर कुक, देखें टॉप...

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 08 जनवरी 2018, 4:08 PM (IST)

नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी धरती पर बादशाहत साबित करते हुए इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की प्रतिष्ठित एशेज टेस्ट सीरीज 4-0 से जीत ली। सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) पर खेला गया अंतिम टेस्ट कंगारू टीम सोमवार को पारी और 123 रन से अपने नाम करने में सफल रही। इस हार के साथ ही इंग्लैंड के बाएं हाथ के अनुभवी बल्लेबाज एलेस्टर कुक के नाम एक अनचाहा रिकॉर्ड दर्ज हो गया।

कुक 15वीं बार उस अंग्रेज टीम के सदस्य हैं, जिसे ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट में हार का सामना करना पड़ा। कुक विदेशी खिलाड़ी के रूप में ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक हार का मुंह देखने वाले क्रिकेटर बन गए हैं। वैसे 33 वर्षीय कुक के ओवरऑल 152 टेस्ट में 46.35 के औसत से 12005 रन हो गए हैं। उनके खाते में 55 अर्धशतक व 32 शतक हैं और टॉप स्कोर 294 रन है।

अब हम देखेंगे ऑस्ट्रेलियाई धरती पर टेस्ट में सर्वाधिक हार झेलने वाली टीम के सदस्य रहे 5 और खिलाडिय़ों का प्रदर्शन :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जैक हॉब्स (इंग्लैंड)

टेस्ट : 14
रन : 1495
औसत : 55.37
शतक : 6


ये भी पढ़ें - सिर्फ कंगारू क्रिकेटर वाटसन ने किया है यह कमाल, ये हैं टॉप...

सचिन तेंदुलकर (भारत)

टेस्ट : 14
रन : 1072
औसत : 39.70
शतक : 3
विकेट : 4


ये भी पढ़ें - मोईन अली के खाते में ऐसे जुड़ा दूसरा सबसे तेज शतक, ये हैं...

जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड)

टेस्ट : 13
विकेट : 36
औसत : 42.22
सर्वश्रेष्ठ विश्लेषण : 43/5 विकेट


ये भी पढ़ें - मोईन अली के खाते में ऐसे जुड़ा दूसरा सबसे तेज शतक, ये हैं...

ब्रायन लारा (वेस्टइंडीज, आईसीसी)

टेस्ट : 13
रन : 923
औसत : 35.50
शतक : 2


ये भी पढ़ें - सिर्फ कंगारू क्रिकेटर वाटसन ने किया है यह कमाल, ये हैं टॉप...

विल्फ्रेड रोड्स (इंग्लैंड)

टेस्ट : 12
रन : 473
औसत : 20.56
विकेट : 15

ये भी पढ़ें - मोईन अली के खाते में ऐसे जुड़ा दूसरा सबसे तेज शतक, ये हैं...