नर्वस नाइंटीज के शिकार हुए हार्दिक, ये हैं पिछले 5 भारतीय अनलकी

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 07 जनवरी 2018, 4:09 PM (IST)

नई दिल्ली। दाएं हाथ के भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट के दूसरे दिन बेहतरीन पारी खेली। हालांकि हार्दिक नर्वस नाइंटीज के शिकार होकर करिअर के दूसरे शतक से चूक गए। हार्दिक को कागिसो रबाडा की गेंद पर विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक ने लपका।

हार्दिक ने 95 गेंद पर 14 चौकों और एक छक्के की मदद से 93 रन ठोके। यह 24 वर्षीय हार्दिक का चौथा टेस्ट है। हार्दिक के 32 वनडे में 602 रन व 35 विकेट और 27 टी20 में 154 रन व 23 विकेट हैं। हार्दिक आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए जोरदार प्रदर्शन के बाद राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने में सफल रहे थे।

अब हम देखेंगे वे पिछले 5 मौके जब टेस्ट में भारतीय बल्लेबाज हुए नर्वस नाइंटीज के शिकार :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

शिखर धवन

टेस्ट कब से शुरू : 16 नवंबर 2017
कहां : कोलकाता
विरुद्ध : श्रीलंका
पारी का विवरण : 94 रन, 116 गेंद, 11 चौके, 2 छक्के
नतीजा : ड्रा


ये भी पढ़ें - आपके फेवरेट क्रिकेटर और उनकी लग्जरी कारें....

लोकेश राहुल

टेस्ट कब से शुरू : 4 मार्च 2017
कहां : बेंगलुरू
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
पारी का विवरण : 90 रन, 205 गेंद, 9 चौके
नतीजा : भारत 75 रन से जीता


ये भी पढ़ें - मोईन अली के खाते में ऐसे जुड़ा दूसरा सबसे तेज शतक, ये हैं...

चेतेश्वर पुजारा

टेस्ट कब से शुरू : 4 मार्च 2017
कहां : बेंगलुरू
विरुद्ध : ऑस्ट्रेलिया
पारी का विवरण : 92 रन, 221 गेंद, 7 चौके
नतीजा : भारत 75 रन से जीता


ये भी पढ़ें - मोईन अली के खाते में ऐसे जुड़ा दूसरा सबसे तेज शतक, ये हैं...

रवींद्र जडेजा

टेस्ट कब से शुरू : 26 नवंबर 2016
कहां : मोहाली
विरुद्ध : इंग्लैंड
पारी का विवरण : 90 रन, 170 गेंद, 10 चौके, 1 छक्का
नतीजा : भारत 8 विकेट से जीता


ये भी पढ़ें - सिर्फ कंगारू क्रिकेटर वाटसन ने किया है यह कमाल, ये हैं टॉप...

अजिंक्य रहाणे

टेस्ट कब से शुरू : 10 जून 2015
कहां : फातुल्ला
विरुद्ध : बांग्लादेश
पारी का विवरण : 98 रन, 103 गेंद, 14 चौके
नतीजा : ड्रा

ये भी पढ़ें - वीवीएस लक्ष्मण ने चुनी अपनी ड्रीम टीम, दो भारतीय शामिल