सात समंदर पार से आये हजारों खूबसूरत मेहमान

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 07 जनवरी 2018, 3:37 PM (IST)

झज्जर। जिले के डीघल गांव और उसके आसपास के इलाकों में सात समंदर पार से आये हजारों खूबसूरत मेहमानों ने हरियाणा का मान बढ़ाया है।

>> आगे की स्लाइड में मिलिये खूबसूरत मेहमानों से

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

जिले के वन अधिकारी सुंदर संभार्या के अनुसार खूबसूरत मेहमानों के प्रदेश में आने का लगभग 12 साल पहले शुरू हुआ सिलसिला अब एक अटूट रिश्ते में तब्दील हो गया है। हजारों मील चलकर मध्य एशिया और साइबेरिया से हरियाणा के झज्जर पहुंचते हैं ये अनोखे पक्षी।


ये भी पढ़ें - सावधान हो जायें अब भ्रस्ट अफसर

झज्जर जिले का डीघल गांव और उसके आसपास के इलाकों में इनका बसेरा है। हर साल नवम्बर के महीने में ये मेहमान कुछ महीनों के प्रवास पर हरियाणा पहुंचते हैं। सर्दियों में रुकते हैं और जैसे ही थोड़ी गर्मी बढऩे लगती है वापस हो लेते हैं। बार हेडेड गेज, कॉमन टील और लेमिंगो जैसे खूबसूरत पक्षीयों का इन दिनों हरियाणा में बसेरा है। कुदरत का नायाब करिश्मा।

ये भी पढ़ें - ठगों ने बजाया कुंवारों का बैंड,ठगे लाखों

ये भी पढ़ें - जानिए कहां रहते थे अंतिम हिंदू सम्राट विक्रमादित्या, क्या है नाम..