चारा घोटाला: कुछ ही देर में होगा लालू सहित 16 दोषियों पर सजा का ऐलान

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 06 जनवरी 2018, 07:55 AM (IST)

रांची। चारा घोटाला मामले में दोषी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू प्रसाद की सजा पर आज शाम तक फैसला आना है। फिलहाल, रांची की सीबीआई विशेष कोर्ट में बाकी 6 दोषियों की सजा पर सुनवाई चल रही है। माना जा रहा है कि 6 दोषियों की सजा पर सुनवाई पूरी होने के बाद शाम चार बजे तक कोर्ट सजा पर फैसला सुना सकती है। आपको बता दें कि शुक्रवार को लालू सहित बाकी 10 दोषियों की सजा पर सुनवाई पूरी हो चुकी है।
सीबीआई की विशेष कोर्ट में चारा घोटाले के दोषी सुनील कुमार सिन्हा, सुशील कुमार सिन्हा, सुनील गांधी, संजय कुमार अग्रवाल, त्रिपुरारी मोहन प्रसाद और पूर्व ट्रेजरी ऑफिसर सुबीर भट्टाचार्य की सजा पर सुनवाई चल रही है।

इसके बाद सभी 16 दोषियों की सजा पर ऑर्डर टाइप होगा। बताया जा रहा है कि इसके बाद करीब 4 बजे कोर्ट लालू समेत सभी 16 दोषियों की सजा पर फैसला दे सकता है। लालू यादव को आज कोर्ट नहीं बुलाया गया है। सीबीआई कोर्ट के जज शिवपाल सिंह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए लालू को सजा सुनाएंगे। इसके लिए लालू समेत सभी दोषी जेल के वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग रूम में मौजूद है।

इधर, लालू को सजा सुनाए जाने से पहले राजद इसके बाद की स्थिति से निपटने के लिए रणनीति बनाने में जुट गई है। इसे लेकर शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के सरकारी आवास पर राजद के शीर्ष नेताओं के बीच मंथन हो रहा है। इस बैठक में बड़ी संख्या में राजद के नेता और कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं। राजद के प्रदेश अध्यक्ष रामचंद्र पूर्वे ने इस बैठक में भाग लेने के पूर्व बताया, यह बैठक पूर्व निर्धारित था। इस बैठक में पार्टी को मजबूत करने और भविष्य की रणनीति पर विचार किया जाएगा। वैसे, इस बैठक के जरिए राजद यह भी संदेश देने की कोशिश कर रही है कि पार्टी एकजुट है और अध्यक्ष लालू प्रसाद के जेल जाने की स्थिति के बाद पार्टी के सेहत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यही कारण है कि बैठक में पहुंचने वाले कार्यकर्ता हममें है लालू, तुममें है लालू, हम सबमें है लालू का नारा लगा रहे हैं। बैठक में पहुंचने वाले कार्यकर्ताओं ने एक सुर में कहा कि लालू कहीं भी रहें उनकी नीति और सिद्घांत हमारे साथ है। बैठक में राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव, तेजप्रताप यादव, रघुवंश प्रसाद सिंह, विधायक भाई वीरेंद्र सहित सभी वरिष्ठ नेता भी भाग ले रहे हैं। पूर्व उपमुख्यमंत्री और लालू प्रसाद के पुत्र तेजस्वी यादव के नेतृत्व में हो रही इस बैठक में शामिल होने के लिए पार्टी के सांसद, विधायक, विधान पार्षद, पार्टी के पदाधिकारियों, जिलाध्यक्षों और प्रखंड अध्यक्षों को आमंत्रित किया गया है।

ये भी पढ़ें - माता का चमत्कार: आपस में लड पडे थे पाक सैनिक....