भुगतान नहीं होने पर कचरा उठाने वाली कंपनी ने दी काम बंद करने की चेतावनी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 05 जनवरी 2018, 11:13 PM (IST)

जयपुर। सफाई सर्वेक्षण से पहले जयपुर नगर निगम के सामने नई समस्या आ खड़ी हो गई है। शहर में घर-घर कचरा उठाने वाली कंपनी बीवीजी ने 33 करोड़ का भुगतान नहीं होने पर काम बंद करने की चेतावनी दे दी है। भुगतान नहीं होने की स्थिति में कंपनी ने 8 जनवरी से काम बंद करने के लिए नगर निगम को नोटिस दे दिया है। कंपनी को अभी तक 7 करोड़ का ही भुगतान हुआ है। काम बंद होने के स्थिति में शहर में फिर कचरागाह बन सकता है। कंपनी अक्टूबर से जयपुर के 91 वार्डों में घर घर कचरा इकट्‌ठा करने का काम कर रही है।
इस बीच कंपनी की चेतावनी से नगर निगम में शुक्रवार को दिन भर हड़कंप रहा क्योंकि जयपुर में स्वच्छता सर्वेक्षण 16 जनवरी से शुरू होने वाला है। ऐसी स्थिति में नगर निगम के अधिकारियों ने जयपुर को साफ सुथरा बनाने के लिए खासी मेहनत की है। महापौर अशोक लाहौटी ने कंपनी को भुगतान करने के निर्देश तो दे दिए हैं लेकिन जयपुर नगर निगम के हालात ऐसे है कि निगम इतना बड़ा भुगतान नहीं कर सकता।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे