सोनीपत में 58 करोड़ की लागत से पानी की लाइनें बिछेगी , कई इलाकों को लाभ मिलेगा

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 05 जनवरी 2018, 10:41 PM (IST)

सोेनीपत। शहर में पीने के पानी की व्यवस्था को बेहतर करने के लिए अमृत योजना के तहत 58 करोड रूपए की राशि से बिछाई जाने वाली पानी की लाइनों का शिलान्यास शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन शनिवार को करेंगी। अंबाला रोड पर मुखी अस्पताल के पास शुरू होने वाले इस प्रोजेक्ट के तहत शहर की 16 कालोनियों और 10 गांवों में पानी की व्यवस्था को दुरूस्त किया जाएगा। आज यह जानकारी देते हुए प्रवक्ता ने बताया कि शहरी स्थानीय निकाय मंत्री कविता जैन शनिवार सुबह 10 बजे मुखी अस्पताल के पास अमु्रत योजना के तहत इस बडे प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगी। इस प्रोजेक्ट में 58 करोड रूपए की राशि खर्च कर सोनीपत शहर में शिव कालोनी, चावला कालोनी, ऋषि कालोनी, हनुमान नगर, शास्त्री कालोनी, विकास कालोनी, भरत सिंह कालोनी, गोबिंद कालोनी, जीवन नगर एक्सटेंशन, पटेल नगर, कैलाश नगर एक्सटेंशन, कबीरपुर कालोनी, शादीपुर, मायापुरी, कीर्ती नगर/इंदिरा नगर एक्सटेंशन, सिद्धार्थ नगर में 85 किलोमीटर लंबी पानी की लाइन बिछाई जाएगी। प्रवक्ता ने बताया कि 10.30 बजे पुरानी तहसील परिसर में 1.14 करोड रूपए की लागत से बनने वाले कम्युनिटी सेंटर तथा लहराडा में चौपाल के निर्माण की आधारशिला रखी जाएगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे