डैप रक्षकों के लिए प्रथम चरण प्रशिक्षण शनिवार को आयोजित होगा

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 05 जनवरी 2018, 9:30 PM (IST)

जयपुर। राष्ट्रीय बालिका दिवस, 24 जनवरी के अवसर पर आयोजित होने वाले डाॅटर्स आर प्रीसियस संवाद कार्यक्रम के लिए शनिवार, 6 जनवरी को दुर्गापुरा स्थित कृषि अनुसंधान केन्द्र सभागार में प्रातः 9.30 बजे डैप रक्षकों के लिए विशेष प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा। इस प्रषिक्षण में लगभग 500 से अधिक डैप रक्षक हिस्सा लेंगे। प्रशिक्षण में स्वास्थ्य सचिव एवं मिशन निदेशक एनएचएम नवीन जैन प्रजेंटेशन के माध्यम से डैप रक्षकों को स्पीच, कम्युनिकेशन स्किल एवं पीसीपीएनडीटी सैल द्वारा की जा रही पीसीपीएनडीटी अधिनियम की प्रभावी क्रियान्विति, डिकाय आपरेशन सहित वर्तमान लिंगानुपात इत्यादि की जानकारी देंगे । जैन ने बताया कि इस दौरान उन्हें आवश्यक प्रजेंटेशन एवं बेटी बचाओ संबंधी वीडियो भी भी उपलब्ध कराये जायेंगे। उन्होंने बताया कि दूसरे चरण का प्रशिक्षण 13 जनवरी को आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम की अधिक जानकारी एवं डेप रक्षक बनने के इच्छुक व्यक्ति daughtersareprecious@gmail.com एवं फोन नम्बर 9462944843 व 9549999451 पर सम्पर्क कर सकते हैं। ने बताया कि हर वर्ग में डैप संवाद के प्रति शानदार उत्साह देखने को मिल रहा है। सोशल मीडिया पर भी युवाओं का भी रेस्पांस मिल रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे