हाईकोर्ट में नौकरी लगाने को दिया झांसा, ठग लिए 1.35 लाख रुपए

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 05 जनवरी 2018, 9:11 PM (IST)

जयपुर। राजधानी में इन दिनों ठगी की वारदातें लगातार बढती जा रही है। एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है शास्त्रीनगर थाना इलाके में। एक बेरोजगार युवक से हाईकोर्ट में एलडीसी की नौकरी लगवाने के नाम पर 1.35 लाख रुपए ठग लिए।

जानकारी के मुताबिक खेतडी हाउस चांदपोल के रहने वाले कैलाश सैनी ने मामला दर्ज करवाया कि कुछ समय पहले उसकी जान-पहचान योगेश नायक और गौतम शर्मा नाम के दो व्यक्तियों से हुई। आरोपियों ने पीड़ित को अपनी बातों में फंसाया और हाईकोर्ट में नौकरी लगवाने का झांसा दिया।

पीड़ित उनकी बातों में आ गया और जहां आरोपित व्यक्तियों ने बाबा रामदेव मंदिर नाहरी का नाका बाबा रामदेव मार्ग घर बुलाया और नौकरी लगवाने के नाम पर 1.35 लाख रुपए ले लिए। पीड़ित ने पुलिस को बताया कि रुपए लेने के बाद आरोपित व्यक्तियों ने उसे कुछ समय के बाद सम्पर्क करने के लिए कहा।

पीड़ित द्वारा समय निकल जाने के बाद जब इन लोगों से सम्पर्क साधा तो कुछ दिनों तक तो टाल-मटौल करते रहे और फिर मोबाइल भी बंद कर दिया। जब पीड़ित उनके घर पहुंचा तो आरोपित व्यक्तियों ने उसे धमकाया और घर से भगा दिया। बाद में युवक थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे