स्किल डवलपमेंट ट्रेनिंग सेंटर्स की पर्याप्त मॉनिटरिंग की जाए- मुख्यमंत्री

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 05 जनवरी 2018, 9:05 PM (IST)

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुन्धरा राजे ने कौशल विकास कार्यक्रम में तेजी लाने और ज्यादा से ज्यादा सूचना प्रौद्योगिकी का उपयोग कर इसमें पारदर्शिता लाने के निर्देश दिए हैं।

मुख्यमंत्री राजे शुक्रवार को मुख्यमंत्री निवास पर कौशल विकास की समीक्षा बैठक ले रही थीं। उन्होंने कहा कि स्किल डवलपमेंट कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण देने वाले सेंटर्स को ऑनलाइन किया जाए ताकि उनकी पर्याप्त मॉनिटरिंग की जा सके और यह पता लग सके कि किस सेंटर पर कितने बच्चे प्रशिक्षण ले रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि कौशल विकास कार्यक्रम में राजस्थान सिरमौर है और पूरे देश में प्रदेश की एक अलग पहचान कायम हुई है। उन्होंने कहा कि यह मोमेन्टम बरकरार रहना चाहिए। उन्होंने कौशल विकास कार्यक्रम के तहत प्रशिक्षण लेने वाले एवं रोजगार प्राप्त करने वाले युवाओं का जिलेवार डेटा तैयार करने के भी निर्देश दिए।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना, दीनदयाल उपाध्याय कौशल्य ग्रामीण योजना एवं नियमित कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम की ब्रांडिंग एवं कम्यूनिकेशन गाइड लाइन्स 2017-18 का विमोचन भी किया।

बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव श्रम एवं रोजगार जे.सी. महान्ती, सचिव श्रम एवं कौशल टी. रविकान्त, एमडी आरएसएलडीसी कृष्ण कुणाल उपस्थित थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

ये भी पढ़ें - यहां पेड़ों की रक्षा को 363 लोगों ने दिया था बलिदान