खैर वृक्ष की अवैध कटाई का मामला, वन मंत्री ने प्रमुख वनपाल से 5 दिनों के भीतर रिपोर्ट मांगी

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 05 जनवरी 2018, 3:47 PM (IST)

चंडीगढ़।पंजाब के वन एवं वन्य जीव सुरक्षा मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने जिला एस.बी.एस. नगर जिले के अधीन पड़ते क्षेत्र बलाचौर के ब्लॉक सड़ोआ के गांव चन्दियाणी कलां, मंगूपुर, माहीपुर, कुक्कड़सूहा के वन क्षेत्रों में से ख़ैर की लकड़ी चोरी किये जाने के समाचारों का कठोर नोटिस लिया है और प्रमुख मु य वनपाल श्री जतिन्दर शर्मा को इस मामले की जांच रिपोर्ट 5 दिनों के भीतर प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं।

धर्मसोत ने कहा कि प्रमुख मु य वनपाल को उक्त स बन्धित क्षेत्र के समीप लकड़ी चोरी के मामलों की निजी तौर पर जांच करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि लकड़ी चोरी के मामलों में शामिल किसी भी व्यक्ति या किसी भी तरह की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सहायता करने के दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों /कर्मचारियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जायेगा।

धर्मसोत ने राज्य के समूचे वन क्षेत्रों में दिन और रात के समय गश्त बढ़ाने के आदेश देते हुए कहा कि वन की लकड़ी की चोरी और अवैध कटाई रोकने की जि़ मेदारी स बन्धित क्षेत्र के वन अधिकारियों की है और वह अपने अधीन पड़ते क्षेत्र में आवश्यक कदम उठाने को सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि वन अधिकारी लकड़ी की अवैध चोरी रोकने के लिए रात और दिन की गश्त बढ़ाने को सुनिश्चित करें।

धर्मसोत ने आगे कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार राज्य में हर तरह के माफीया को समाप्त करने के लिए वचनबद्ध है और ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लिया जा रहा है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे