सीएम का ऐलान, महिला सुरक्षा के लिए शुरू होगी 24 घंटे गुड़िया हेल्पलाइन

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 05 जनवरी 2018, 3:46 PM (IST)

शिमला। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा है कि महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए 24 घंटे गुड़िया हेल्पलाइन शुरू की जाएगी। उन्होंने कहा कि तीनों पुलिस रेंज के तहत स्पेशल क्राइम सेल का गठन किया जाएगा, ताकि महिलाओं के खिलाफ किसी भी तरह के अपराध की घटनाओं की रिपोर्ट बिना समय गंवाए मिल सके। इसकी हर दिन की रिपोर्टिंग की सीएम कार्यालय खुद मॉनीटरिंग करेगा, ताकि 48 घंटे के भीतर एक्शन हो सके। उन्होंने कहा है कि महिलाओं के खिलाफ किसी भी तरह की आपराधिक घटनाओं को सहन नहीं किया जा सकता।

सीएम जयराम शिमला में पत्रकारों से रूबरू हो रहे थे। सीएम जयराम ने कहा कि अपराध व आपराधिक प्रवत्ति को खत्म करने के लिए उपरोक्त कदम उठाने ही होंगे। सरकार साइबर क्राइम के प्रति भी गंभीर है। इसके साथ-साथ ड्रग माफिया के खिलाफ भी कदम उठाने के लिए तत्पर है। उन्होंने अधिकारियों को सब्जी मंडी के नजदीक बन रहे प्रेस क्लब के भवन के काम को जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने इस अवसर पर पत्रकारों के लिए पेंशन व मेडिकल सुविधाओं के संबंध में गंभीरता से विचार करने का आश्वासन दिया। उन्होंने प्रेस क्लब भवन के लिए पांच लाख रुपए देने की भी घोषणा की।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे