इंडाली निवासी गरिमा सिहाग बनीं असिस्टेंट प्रोफेसर

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 05 जनवरी 2018, 2:55 PM (IST)

झुंझुनूं। झुंझुनूं के इंडाली हाल जयपुर निवासी गरिमा सिहाग का असिस्टेंट प्रोफेसर में चयन हुआ है। हाल ही आरपीएससी द्वारा जारी किए गए परीक्षा परिणाम में गरिमा ने लोक प्रशासन विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर की परीक्षा पास कर नाम रोशन किया है। गरिमा का ननिहाल क्यामसर गांव में है। उनकी नानी भागचनी तथा मामा रणवीर-चंद्रकला झाझड़िया हैं। गरिमा के पति पंजी का बास निवासी योगेश मील भी सवाई माधोपुर में प्रवर्तन निरीक्षक हैं। फिलहाल गरिमा राजस्थान यूनिवर्सिटी से पीएचडी भी कर रही हैं। गरिमा ने बताया कि वे एक शिक्षिका के रूप में कार्य करने की सोच बचपन से ही रखती थीं। उन्होंने कानोड़िया कॉलेज जयपुर समेत कई संस्थानों में शिक्षण कार्य करवाया है। अब वे कॉलेज व्याख्याता के रूप में भी अपनी सेवाएं देंगी। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय अपने पति, परिवार और गुरुजनों को दिया है। साथ ही कहा है कि पढ़ाना और पढ़ाई करना, दोनों ही उनका शौक है। जो जारी रहेगा।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे