8 जनवरी से मिशन इंद्रधनुष अभियान

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 05 जनवरी 2018, 1:30 PM (IST)

जयपुर। जिले में 8 जनवरी से सघन मिशन इंद्रधनुष अभियान की शुरूआत होगी जिसमें टीकों से वचिंत रहे बच्चों व महिलाओं का टीकाकरण किया जायेगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग 5 साल 7 बार टीकाकरण के मूूल मंत्र के साथ टीकाकरण से वचिंत बच्चों व गर्भवती महिलाओं को टीकाकरण करेगा।

सघन मिषन इन्द्रधनुष में वैक्सीन देकर अपने बच्चे को 12 घातक बीमारियों से बचाने को सुनहरी मौका है। ये सभी वैक्सीन सरकारी टीकाकरण कार्यक्रम के तहत सभी सरकारी स्वास्थ्य केन्द्रों पर बिल्कुल मुफ्त दी जाती हैं। ये वैक्सीन बिल्कुल सुरक्षित व उत्तम गुणवता की हैं तथा प्राषिक्षित ए.एन.एम. द्वारा दी जाती हैं। टीकाकरण अभियान अक्टूबर 2017 से जनवरी 2018 तक हर माह की 7 तारीख से 7 दिनों के लिये शुरू हुआ।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जयपुर द्वितीय डाॅ प्रवीण असवाल ने बताया कि जिले में सघन मिषन इन्द्र धनुष अभियान की सम्पूर्ण तैयारियां कर ली गयी हैं, तथा टीकाकर्मियों को सत्र स्थल पर समुचित टीकों के साथ निर्धारित स्थान व निर्धारित समय पर टीकाकरण सत्र आयोजन करने हेतु पाबन्द किया गया हैं। इस अभियान के तहत जयपुर शहरी क्षेत्र, चाकसू नगरपालिका क्षेत्र व जोबनेर नगरपालिका क्षेत्र में सत्रों का आयोजन कर गर्भवती महिलाओं व बच्चों का टीकाकरण किया जायेगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे